Hindi News

indianarrative

Cryptocurrency में पैसा लगाने वालों का बुरा हाल! बड़ी से बड़ी करेंसीज हुईं धाराशायी- देखें अपने पैसों का हाल

Cryptocurrency में पैसा लगाने वालों का बुरा हाल

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई और अब एक बार फिर से कोरोना का बुरा असर देखने को मिल रहा है। कोरोना महामारी के बाद जब सबकुछ थोड़ी ठीक हुआ तो शेयर बाजार में भी रौनक वापस लौटी और एक समय में तो शेयर मार्टेक में रिकॉर्ड तोड़ उछाल देखने मिला। वहीं, क्रिप्टोकरेंसी बाजार में भी इस दौरान जबरदस्त उछाल देखने को मिला लेकिन इस वक्त क्रिप्टोकरेंसी बाजार में भूचाल आ गया है। ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट पिछले 24 घंटों के दौरान 8.70 प्रतिशत तक गिर गई।

यह भी पढ़ें- लाखों रुपए हर महीने कमाना है तो शुरू कर दें ये Small Business, सेट हो जाएगी पूरी लाइफ

भारतीय समय के अनुसार सुबह 10:20 पर ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 2.04 ट्रिलियन डॉलर रह गया था, जोकि कल बुधवार को इसी समय 2.23 ट्रिलियन डॉलर था। सभी बड़ी क्रिप्टोकरेंसीज़ में अच्छी-खासी गिरावट देखी गई। सबसे ज्यादा गिरावट सोलाना में देखने को मिली और उसके बाद सबसे ज्यादा टूटने वाले कॉइन्स में एथेरियम और बिटकॉइन शामिल रहे। सबसे बड़ी करेंसी बिटकॉइन में 7.65% की गिरावट आई, जबकि इथेरियम 9.63% तक गिर चुकी है। सोलाना में 11.79% की गिरावट देखने को मिली, जबकि बिनांस कॉइन 9.38% तक गिर चुका था। हालांकि, ये इनमें उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है।

बिटकॉइन 7 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ $43,051.43 पर ट्रेड कर रहा था। इसका बाजार मूल्यांकन घटकर 811 बिलियन डॉलर रह गया, जबकि कल बुधवार को ये 879 बिलियन डॉलर था। बिटकॉइन ने पिछले 24 घंटों में $42,761.46 का लो और $46,929.05 का हाई बनाया है। 9 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ इथेरियम को $3,458.27 पर ट्रेड करते देखा गया। इथेरियम ने पिछले 24 घंटों में $3,432.90 का लो  और $3,842.06 का हाई बनाया है। इसकी मार्केट कैप घटकर 410 बिलियन डॉलर रह गई है, जोकि 24 घंटे पहले 448 बिलियन डॉलर थी।

यह भी पढ़ें- इस कंपनी के Share खरीदने वाले हुए मालामाल, एक लाख के बदले मिले 3.37 करोड़ रुपये- देखें कैसे

बिनांस कॉइन भी 8 प्रतिशत की गिरावट के साथ $466.79 पर ट्रेड कर रहा था। सोलाना (Solana) में सबसे बड़ी गिरावट देखने के मिली और ये 11 प्रतिशत से ज्यादा टूटकर $149.39 पर खड़ी थी, जबकि 24 घंटे पहले इसका प्राइस $168.71 था।