अगर आपके पास सोना है और इसे आपने घर में संभाल कर रखा है तो इसके जरिए आप अच्छी कमाई कर सकते हैं। गोल्ड फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के तहत आप अपना सोना बैंक में जमा कर सकते हैं, जिसपर बैंक की ओर से अच्छा ब्याज दर मिलता है। इस स्कीम के तहत आप कम से कम 10 ग्राम सोना बैंक में जमा कर सकते हैं। इसमें तीन विकल्प हैं, शॉर्ट टर्म बैंक डिपॉजिट जिसकी अवधि 1-3 साल, मीडियम टर्म (5-7 साल) लॉन्ग टर्म डिपाजिट की अवधि 12-15 साल की है। इन तिनों विकल्प पर अलग-अलग ब्याज दर दिया जाता है।
यह भी पढ़ें- Post Office में है खाता तो पढ़ ले यह खबर, कल से बदल रहे हैं ये नियम
देश के सबसे बड़े बैंक सरकारी बैंक SBI ने गोल्ड डिपॉजिट स्कीम को नए अवतार (R-GDS) में लॉन्च किया है। यह गोल्ड फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम है, इसमें कस्टमर बैंक को सोना जमा करता है और बदले में उसे इंट्रेस्ट मिलता है। इसके साथ ही यहां पर आपका सोना भी सुरक्षित रहता है। SBI Gold Deposit Scheme के लिए एलिजिबिलिटी की बात करें तो कोई भी भारतीय नागरिक इस स्कीम का फायदा उठा सकता है। इसके अलावा वह प्रॉपराइटर, HUF, म्यूचुअल फंड, एक्सचेंज ट्रेडेड फंड जो सेबी से रजिस्टर्ड हो, कंपनीज, चैरिटेबल इंस्टिट्यूशन और केंद्र या राज्य सरकार की कोई भी एंटिटी हो सकती है। इस स्कीम के तहत कम से कम 10 ग्राम गोल्ड निवेश करना होता है।
यह भी पढ़ें- सरकार की मदद से शुरू करें ये बिजनेस, घर बैठे आएगी रेगुलर इनकम
अब इंट्रेस्ट की बात करें तो शॉर्ट टर्म डिपॉजिट के अंतर्गत 1 साल के लिए जमा करने पर 0.50 फीसदी सालाना, 1-2 साल के लिए 0.55 फीसदी, 2-3 सालों के लिए 0.60 फीसदी का इंट्रेस्ट मिलता है। मीडियम टर्म डिपॉजिट के लिए रेट ऑफ इंट्रेस्ट 2.25 फीसदी सालाना और लॉन्ग टर्म डिपॉजिट के लिए रेट ऑफ इंट्रेस्ट 2.50 फीसदी सालाना है। इसके साथ ही आप चाहे तो कैश में भी रिटर्न ले सकते हैं। मैच्योरिटी पर या तो सोना ले सकते हैं, या फिर वह वैल्यु कैश में लिया जा सकता है। सोने के रूप में रिटर्न लेने पर 0.20 फीसदी का एडमिनिस्ट्रेटिव चार्ज कटता है।