Hindi News

indianarrative

Share Market में पैसा लगा रहे हैं तो एक नजर इधर भी- इन शेयरों में दिख सकती है हलचल- लगा सकते हैं दांव

आज इन Shares में देखने को मिल सकती है हलचल

शेयर मार्केट में इस वक्त काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले चार दिनों में तो 3 दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है। उतार-चढ़ाव के बीच इस वक्त अगर आप इसमें निवेश करने की सोच रहे हैं तो कर सकते हैं। लेकिन इसमें जोखिम भी बहुत है। बल्क डील, इनवेस्टक मीटिंग या फिर किसी बिजनेस से जुड़े शेयरों में शुक्रवार को खरीद या बिक्री देखने को मिल सकती है। उतार-चढ़ाव के बीच बाजार के जानकार स्टॉक स्पेस्फिक कारोबार करने की सलाह देते हैं।

बाजार पर रूस और यूक्रेन के बीच तनाव का असर देखने को मिल सकता है। अगर तनाव बढ़ता है तो बाजारों में बिकवाली बढ़ेगी। क्योंकि क्षेत्र में तनाव निवेशकों के बीच सेंटीमेंट्स से लेकर कच्चे तेल की सप्लाई तक पर असर डाल सकता है और दोनों ही घरेलू मार्केट के लिए अच्छे नहीं है।

बल्क डील

अडानी होटल्स और डेल्टा कॉर्प में बल्क डील दर्ज हुई है, बल्क डील शेयरों में बड़े सौदों को कहते हैं और इससे पता चलता है कि बड़े निवेशक किसी कंपनी को लेकर क्या सोचते हैं, अगर वो खरीद कर रहे हैं तो इसका मतलब वो कंपनी में अपनी भागेदारी बढ़ाना चाहते हैं जो कि कंपनी के लिये आमतौर पर सकारात्मक माना जाता है। ऐसे में इसमें फायदे में रह सकते हैं।

कंपनियों की मीटिंग

18 फरवरी को कई दिग्गज कंपनियों की मीटिंग है जिसका असर शेयर मार्केट पर देखने को मिल सकता है। नुवोको विस्टाज एनालिस्ट और इनवेस्टर के साथ मुलाकात करेंगे, जिसका असर बाजार पर देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के अधिकारी इनवेस्टर कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेंगे। रूपा एंड कंपनी, एक्सकॉर्ट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट्स, सीजी पावर, तमिलनाडु न्यूजप्रिंट की भी अहम बैठक के चलते शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

खबरों में शेयर

क्रिसिल ने टोरेंट पावर की क्रेडिट रेटिंग बढ़ाई है, जिसके बाद इनके शेयरों में फर्क देखने को मिल सकता है। अंबुजा सीमेंट्स के नतीजों का स्टॉक पर असर देखने को मिलेगा। कंपनी के प्रॉफिट में तेज गिरावट दर्ज हुई है। वेरीटाज़ इंडिया के प्रॉफिट में 40 प्रतिशत की गिरावट रही है। सूर्या इंडिया के टॉप मैनेजमेंट से जुड़ी खबरें स्टॉक पर असर डालेंगी। इसके साथ ही ल्यूपिन को यूएसएफडीए एक नई दवा के लिए अप्रूवल मिला है जिसका असर स्टॉक पर देखने को मिल सकता है।