Hindi News

indianarrative

यह बैंक कल से हमेशा के लिए बंद कर रहा है ATM Service, देखिए अब कहां से और कैसे निकाल सकेंगे पैसे

कल से बंद हो रहा ATM

इन दिनों कई ऐसे बैंक हैं जो दूसरे बैंकों मर्ज हुए हैं, जिसके बाद से उससे जुड़ी सारी सर्विसेस बदल चुकी हैं। ATM ट्रांजेक्शन, पासबुक, आईएफएसी कोड इत्यादि। अब एक बैंक ने यह घोषणा किया है कि वो कल से अपने ATM बंद करने जा रहा है। एटीएम बंद होने के बाद सबसे बड़ा सवाल है कि इस बैंक के ग्राहकों के लिए कैश विद्डॉल का क्या ऑप्शन होगा।

Also Read: सरकार की मदद से शुरू करें ये बिजनेस, घर बैठे आएगी रेगुलर इनकम

जिस बैंक के बारे में हम बात कर रहे हैं वह है सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक जिसने, जानकारी दी है कि वह अपनी ऑटोमेटेड टेलर मशीन्स (ATMs) को बंद करने जा रहा है। बैंक ने अपनी वेबसाइट  पर कहा है कि वह कल यानी 1 अक्टूबर से अपनी एटीएम सेवाओं को बंद करने जा रहा है।

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंल बैंक ने कहा कि संचालन से जुड़ी वजहों से सूर्योदय बैंक के एटीएम 1 अक्टूबर 2021 से बंद हो जाएंगे। वहीं, कैश विद्ड्रॉल के लिए ग्राहक किसी दूसरे बैंक के एटीएम पर या  सूर्योदय बैंक के एटीएम या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकेगा। बैंक ने कहा है कि दूसरी बैंकिंग सेवाओं के लिए ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग (24X7) का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बता दें कि सूर्योदय स्मॉल फाइेंस बैंक एक शेड्यूल्ड कॉमर्शियल बैंक है जिसने अपने काम की शुरुआत एक NBFC के तौर पर की थी। बैंक ने साल 2017 में SFB के तौर पर अपना कामकाज शुरू किया था। इस वक्त देश  के 13 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों में बैंक की 555 बैंकिंग आउटलेट हैं और इसकी सबसे ज्यादा पकड़ महाराष्ट्र, तमिलनाडु औरओडिशा में है।

वहीं, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक को 30 जून 2021 को खत्म होने वाली तिमाही में 48 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था, यह नुकसान स्मॉल फाइनेंस बैंक को राइट-ऑफ, रिस्ट्रक्चरिंग पर प्रावधान और कोविडा-19 की दूसरी लहर के चलते कम वितरण की वजह से हुआ था। हालांकि, एक साल पहले की तीमाही में बैंक को 27 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ था।