Hindi News

indianarrative

7th Pay Commission: कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले दिवाली से पहले एक और तोहफा, 31 फीसदी तक बढ़ जाएगा महंगाई भत्ता

courtesy- google

केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत  28% मिलना शुरू हो चुका है। 1 जुलाई से केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ता को 17  फीसद से बढ़ाकर 28 फीसद कर दिया था। इस बीच एक खुशखबरी सामने आ रही हैं कि दिवाली से पहले 3 परसेंट महंगाई भत्ता और बढ़ने की उम्मीद है। अगर ऐसा होता हैं तो कुल महंगाई भत्ता 31 परसेंट हो जाएगा।

कर्मचारी यूनियन को की मांग है कि सरकार को जल्द ही 3 फीसदी मंहगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान करना चाहिए, ताकि कर्मचारियों को महंगाई से थोड़ी राहत मिल सके। उम्मीद जताई जा रही हैं कि जून 2021 के महंगाई भत्ता का ऐलान सितंबर के आखिर में हो सकता है। इसका भुगतान भी सितंबर की सैलरी के साथ किया जा सकता है। अगर जून में 3 परसेंट महंगाई भत्ता बढ़ता है तो कुल डीए 31 परसेंट हो जाएगा।

यह भी पढ़ें- महंगी होने वाली प्याज! बढ़ते दाम ने लोगों को रुलाया, मोदी सरकार ने अपनी रिपोर्ट में बताई ये वजह

सातवें वेतन आयोग मैट्रिक्स के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-1 की सैलरी रेंज 18,000 रुपये से लेकर 56900 रुपये तक है। अब 18,000 रुपये की बेसिक सैलरी पर 28 परसेंट के हिसाब से मंथली महंगाई भत्ता 5040 रुपये होता है, 31 परसेंट पर ये बढ़कर 5580 रुपये हो जाएगा. इस हिसाब से सालाना सैलरी में इजाफा 6480 रुपये होगा। 

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन की बात करें तो लेवल-1 की अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपये हैं।  56900 रुपये की अधिकतम सैलरी पर 28 परसेंट के हिसाब से मंथली महंगाई भत्ता 15932 रुपये होता है, 31 परसेंट पर ये बढ़कर 17639 रुपये हो जाएगा। इस हिसाब से सालाना सैलरी में इजाफा 20484 रुपये होगा।  हालांकि इसमें एचआरए नहीं शामिल है। फाइनल सैलरी एचआरए को जोड़ने के बाद ही बनेगी।