Hindi News

indianarrative

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को नए साल के तोहफा देने की तैयारी में मोदी सरकार, 20000 रुपये तक बढ़ेगी सैलरी

courtesy google

नए साल पर मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को नया तोहफा देने की तैयारी कर रही है। नए साल की शुरुआत में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के साथ ही सभी सरकारी कर्मचारियों के वेतन में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। दरअसल, केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में एक बार फिर बढ़ोतरी कर सकती है। इस बार केंद्र सरकार के कर्मचारियों को उनके महंगाई भत्ते में 3 फीसद की बढ़ोतरी मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में 20,000 रुपये तक की वृद्धि होगी।

यह भी पढ़ें- Vastu Tips: 'पीली सरसों' के ये उपाय करेंगे मालामाल, दिन दूनी रात चौगुनी होगी तरक्की

आमतौर पर, सरकार केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता हर साल दो बार बढ़ाती है, जो कि जनवरी और जुलाई के बीच होता है। इससे पहले जुलाई में, सरकार ने लंबे समय तक रोक के बाद महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को बहाल कर दिया था और भत्ते की दर को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया था। आपको बता दें केंद्र सरकार ने संभावित वृद्धि के संबंध में कोई बयान नहीं दिया है और खबर केवल कुछ रिपोर्टों पर आधारित है। इस डीए बढ़ोतरी को लेकर केंद्र की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और न ही यह घोषणा की गई है कि इसे कब लागू किया जाएगा।

 

कैसे होता है डीए कैलकुलेट

डीए सिर्फ मूल वेतन पर कैलकुलेट होता है। अगर किसी की सैलरी 20,000 रुपए है तो 14 फीसद के हिसाब से हर महीने में उसके 2800 रुपए बढ़े होंगे। ऑफिसर ग्रेड की सैलरी में बंपर इजाफा होगा। बेसिक सैलरी फिलहाल 31550 रुपए पर कैलकुलेशन करें तो-

बेसिक सैलरी – 31550 रुपए

कुल महंगाई भत्ता- 31%- 9780 रुपए हर महीने

3% महंगाई भत्ता बढ़ने पर- 947 रुपए (हर महीने) ज्यादा आएंगे.

सालाना महंगाई भत्ते का भुगतान- 1,17,360 रुपए (कुल 31 फीसद)

सालाना महंगाई भत्ते में इजाफा- 11364 रुपए (3 फीसद बढ़ने पर)

सालाना महंगाई भत्ते का भुगतान- 1,28,724 रुपए (कुल 34 फीसद)