अर्थव्यवस्था

RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को दुनिया के टॉप सेंट्रल बैंकर का दर्जा,अमेरिका में बढ़ाया तिरंगे का मान।

RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास को टॉप सेंट्रल बैंकर का दर्जा मिला है। अमेरिका की एक ग्लोबल फाइनेंस ने उन्हें यह ग्रेड दिया है। पत्रिका ने कुल तीन सेंट्रल बैंकर्स को ए प्लस रेटिंग दी है जिनमें दास टॉप पर हैं। अमेरिकी मैगजीन ने शक्तिकांत दास को ए+ रेटिंग दी है। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बधाई दी है।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने पूरी दुनिया में अपना डंका बजा दिया है। अमेरिका की पत्रिका ग्लोबल फाइनेंस ने वैश्विक स्तर पर उन्हें शीर्ष केंद्रीय बैंकर का दर्जा दिया है। दास को ग्लोबल फाइनेंस केंद्रीय बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2023 में ‘ए प्लस’ रेटिंग दी गई है। इस सूची में तीन केंद्रीय बैंक के गवर्नरों को ‘ए प्लस’ रेटिंग दी गई, जिनमें दास शीर्ष पर रहे।

ग्लोबल फाइनेंस पत्रिका ने एक बयान में कहा कि महंगाई पर नियंत्रण, इकनॉमिक ग्रोथ लक्ष्यों, मुद्रा स्थिरता और ब्याज दर प्रबंधन में सफलता के लिए ग्रेड ‘ए’ से ग्रेड ‘एफ’ तक के पैमाने होते हैं। ‘ए’ उत्कृष्ट प्रदर्शन को दर्शाता है, जबकि एफ ग्रेड का मतलब पूरी तरह विफलता है। RBI गवर्नर दास के बाद स्विट्जरलैंड के गवर्नर थॉमस जे जॉर्डन और वियतनाम के गवर्नर गुयेन थी होंग का स्थान रहा।

RBI ने ट्विटर पर एक पोस्ट में कहा कि ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड्स 2023 में गवर्नर शक्तिकांत दास को A+ रेटिंग दी गई है। तीन सेंट्रल बैंकरों को A+ की रेटिंग दी गई है जिनमें दास को टॉप पर रखा गया है।

यह मैगजीन साल 1994 से हर साल सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड तैयार करती है। पूरी दुनिया के 100 से भी अधिक देशों के सेंट्रल बैंक्स का आंकलन के आधार पर इसे तैयार किया जाता है। इसमें दुनियाभर के सेंट्रल बैंकर्स की रिपोर्ट A से लेकर F तक तैयार करती है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई

शक्तिकांत दास के इस सम्मान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को बधाई। यह भारत के लिए गौरव का क्षण है, जो दुनिया में हमारे फाइनेंशियल लीडरशिप का दर्शाता है।

वहीं, पीएम मोदी ने शक्तिकांत दास का समर्पण और दूरदर्शिता हमारे देश की विकास की यात्रा को मजबूत करती रहेगी।’ केवल तीन देशों भारत, स्विट्डरलैंड और वियतनाम के सेंट्रल बैंकों के गवर्नर को ए+ ग्रेड मिला है।

यह भी पढ़ें-UPI Record: यूपीआई का जलवा! अगस्त में बना ऐसा रिकॉर्ड की दंग रह गई दुनिया

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago