Top trading ideas: शेयर बाजार से हर दिन मुनाफा कमाया जा सकता है। बाजार की इंट्राडे ट्रेडिंग में रोज की तरह आज भी कुछ शेयर खबरों या किसी नए सेंटीमेंट के चलते जोरदार तेजी दिखा सकते हैं। अगर आप कुछ ऐसे ही स्टॉक की तलाश में हैं तो पैसे तैयार रखें, आज की लिस्ट तैयार है। बता दें, सीएनबीसी आवाज़ पर सीधा सौदा शो में रोजाना बाजार खुलने से पहले निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए 20 दमदार स्टॉक्स (Stocks) सुझाये जाते हैं। इसमें अपनी समझ और विश्लेषण के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं। सीधा सौदा में दो एक्सपर्ट कैप्टन बनते हैं जिनकी टीम को 10-10 स्टॉक्स या प्लेयर के रूप में बांटा गया है। टीमों के कैप्टन इन स्टॉक्स से संबंधित कंपनियों का अध्ययन, रिसर्च और विश्लेषण करके इस स्टॉक्स में निवेश के लिए ग्रीन या रेड संकेत देते हैं। आइये जानते हैं कप्तानों ने अपनी-अपनी टीमों में आज किन स्टॉक्स को शामिल किया है।
1) BHARTI AIRTEL (Green)
लगातार दूसरे दिन टीम में बना हुआ है, शेयर में तेजी की उम्मीद है
2) L&T (Green)
लगातार दूसरे दिन टीम में बना हुआ है, शेयर में तेजी की उम्मीद है
3) VOLTAS (Red)
Q2 में 104 करोड़ रुपये मुनाफे के मुकाबले 6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ। EBITDA 34% गिरकर 71 करोड़ रुपये, मार्जिन 6.5% से गिरकर 4.1% हुई
4) CHAMBAL FERTILISER (Red)
Q2 में मुनाफा 505.9 करोड़ रुपये से घटकर 274.3 करोड़ रुपये, मार्जिन घटकर 5.2% हुई
5) BERGER PAINTS (Red)
$96 के करीब ब्रेंट का भाव बरकरार, शेयर में दबाव की आशंका है
6) CHOLAMANDALAM INVESTMENT (Green)
Q2 में मुनाफा 610.5 करोड़ रुपये से घटकर 562.8 करोड़ रुपये हुआ
7) ONGC (Green)
सरकार ने कच्चे तेल पर विंडफॉल टैक्स घटाया। विंडफॉल टैक्स 11,000/टन से घटकर 9,500/टन हुआ। $96 के करीब ब्रेंट का भाव बरकरार है, शेयर में तेजी संभव है
8) Tech Mahindra (Green)
दूसरी तिमाही में आय 3.3 प्रतिशत बढ़कर 13129 करोड़ रुपये रही जबकि मुनाफा 13.6 प्रतिशत बढ़कर 1285 करोड़ रुपये हुआ
9) Nykaa (Green)
आज शेयर में मोमेंटम नजर आ सकता है
10) TRIVENI TURBINE (Green)
आज बोर्ड बायबैक के साथ ही रिजल्ट पर विचार करेगा
ये भी पढ़े: क्या है Digital Rupee,कैसे आप कर सकते हैं इसका यूज?यहां जाने हर सवाल का जवाब
Taking Stock: निफ्टी 18,150 के करीब, सेंसेक्स 61,000 के पार, जानें कल कैसा रहेगा मार्केट का मूड
नीरज वाजपेयी की टीम
1- JK TYRE (Red)
Q2 में मुनाफा 23% गिरकर 51 करोड़ रुपये, मार्जिन 9.8% से घटकर 7.9% हुई
2- LIC HOUSING (Red)
Q2 में अनुमान से कमजोर नतीजे, NII 0.4% घटकर 1163 करोड़ रुपये
3- CMS INFO SYSTEMS (Green)
Q2 में आय 27% बढ़कर 475 करोड़ रुपये, मुनाफा 37% बढ़कर 72 करोड़ रुपये
4- ADANI PORTS (Green)
Q2 में अनुमान से अच्छे नतीजे, आय 33% बढ़कर 5,211 करोड़ रुपये हुई। मुनाफा 65.5% बढ़कर 1,738 करोड़ रुपये, EBITDA 14% बढ़कर 2,891 करोड़ रुपये हुआ
5- TN PETRO (Green)
Q2 में आय 9% बढ़कर 602 करोड़ रुपये हुई, EBITDA 11.5% बढ़कर 41 करोड़ रुपये हुआ
6-KANSAI NEROLAC (Red)
Q2 में अनुमान से कमजोर नजीते, आय 1930 करोड़ रुपये, मुनाफा 111 करोड़ रुपये हुआ
7- HEROMOTO (Red)
कंपनी ने अक्टूबर के कमजोर बिक्री के आंकड़े पेश किये। कुल बिक्री 17% गिरकर 4.55 लाख यूनिट्स रही। घरेलू बिक्री 16%, मोटरसाइकिल बिक्री 17%, स्कूटर बिक्री 16% गिरी
8- TVS MOTORS (Green)
अक्टूबर में कुल बिक्री 2% बढ़कर 3.6 लाख यूनिट्स रही। स्कूटर बिक्री 20% बढ़कर 1.35 लाख यूनिट्स रही
9-EICHER MOTORS (Green)
अक्टूबर में कुल बिक्री 86% बढ़कर 82,235 यूनिट्स रही। 350 सीसी के मोटरसाइकिल की बिक्री 100% बढ़कर 74828 यूनिट्स रही
10- LEMON TREE HOTELS (Green)
अब से दिसंबर तक छुट्टियों का सीजन चलेगा जिससे स्टॉक में तेजी नजर आ सकती है
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…