Hindi News

indianarrative

Yogi Adityanath का एक और कारनामा, शेयर बाजार में लखनऊ निगम की एंट्री!

Yogi Adityanath का एक और कारनामा, शेयर बाजार में लखनऊ निगम की एंट्री!

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)ने एक और रिकॉर्ड कायम कर दिया है। योगी ने मुंबई प्रवास के दूसरे दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का दौरा किया और लखनऊ नगर निगम के 200 करोड़ के बॉंड जारी किए। <a href="https://lmc.up.nic.in/" target="_blank" rel="noopener noreferrer"><strong><span style="color: #000080;">लखनऊ नगर निगम</span> </strong></a>पहली ऐसी सिविक बॉडी है जो भारत के स्टॉक एक्सचेंज में न केवल लिस्टेड हुआ है बल्कि इतनी बड़ी संख्या में पहली बार में जारी किए गए हैं। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ  (Yogi Adityanath) प्रदेश की छवि दुनिया भर में चमकाने के लिए प्रायः कोई न कोई कदम उठाते रहते हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) बुंदेलखण्ड में डिफेंस कॉरिडोर, <a href="https://hindi.indianarrative.com/health/pharma-device-park-to-be-develop-in-greater-noida-15666.html" target="_blank" rel="noopener noreferrer"><span style="color: #000080;"><strong>नोएडा में फिल्म सिटी</strong> </span></a>और अब बीएसई में लखनऊ नगर निगम की एंट्री को अंजाम दिया है।

हाल ही में लखनऊ नगर निगम ने राजधानी के सौंदर्यीकरण और साफ-सफाई आदि के लिए 200 करोड़ रुपये के बॉन्ड जारी किए थे। कोरोना काल के बावजूद इसे 225 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला। यही बॉन्ड बुधवार को बीएसई में लिस्ट हो गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री गाजियाबाद, वाराणसी, कानपुर और आगरा जैसे बड़े नगर निकायों के बॉन्ड जारी करने की भी घोषणा कर सकते हैं। कार्यक्रम में सीएम के साथ नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन भी मौजूद रहे।

सीएम योगी आदित्यनाथ नोएडा में बनने जा रही सबसे बड़ी और अत्‍याधुनिक फिल्म सिटी की रूप रेखा पर फिल्म जगत के दिग्‍गजों से चर्चा करेंगे। इस सिलसिलें में वह करीब 50 निर्माता, निर्देशकों, कलाकारों से मुलाकात करेंगे और यूपी में फिल्मों की शूटिंग को लेकर भी बातचीत करेंगे।

सीएम के मुंबई दौरे में डिफेंस सेक्टर में निवेश को भी प्राथमिकता दी गई है। योगी रक्षा उत्‍पाद से जुड़ी कंपनियों और उनके प्रबंधकों के साथ खासतौर पर बैठक करेंगे। बैठक में सीएम उन्हें न सिर्फ डिफेंस कॉरिडोर में निवेश का न्‍योता देंगे बल्कि यूपी में बदले माहौल और सरकार द्वारा निवेशकों को दी जा रही सुविधाओं और अनुदानों की भी जानकारी देंगे। इसके अलावा टॉप बैंकरों के साथ फाइनेंस सिटी और प्रदेश में चल रहे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट्स के लिए लोन पर भी चर्चा होगी।

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने जाने-माने उद्योगपति एन चंद्राशेखरन चेयरमैन टाटा सन्स, डॉ निरंजन हीरानंदानी चेयरमैन हीरानंदानी ग्रुप, एसएन सुब्रमणयम चेयरमैन एलऐडटी, संजय नायर चेयरमैन केकेआर इंडिया एडवाइजर्स, सुप्रकाश चौधरी सीईओ सिमंस इंडस्ट्री, बाबा कल्यानी चेयरमैन भारत फोर्ज लिमिटेड, जसपाल बिंद्रा चेयरमैन सेंट्रम कैपिटल लिमिटेड, अमित नायर वाइस प्रेसीडेंट वन 97 कम्युनिकेशंस, विकास जैन एके कैपिटल सर्विसेज से भी मुलाकात करने वाले हैं।.