Hindi News

indianarrative

घरेलू शेयर बाजार में लगातार तेजी का सिलसिला थमा, आखिर में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लुढ़के

घरेलू शेयर बाजार में लगातार तेजी का सिलसिला थमा, आखिर में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लुढ़के

घरेलू शेयर बाजार में लगातार रही तेजी का सिलसिला गुरुवार को थम गया। विदेशी बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से सेंसेक्स बीते सत्र से 580.09 अंकों यानी 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 43,599.96 पर बंद हुआ निफ्टी भी बीते सत्र से 166.55 अंक यानी 1.29 फीसद  लुढ़ककर 12,771.70 पर ठहरा। हालांकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों रिकॉर्ड ऊंचाई तक उछले, लेकिन आखिरी दौर में बिकवाली के दबाब में दोनों सूचकांक लुढ़क गए।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 277.81 अंकों यानी 0.63 फीसद की कमजोरी के साथ 43,902.24 पर खुला, लेकिन कारोबार के दौरान 44,230 तक उछला, जोकि अब तक का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है, हालांकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 43,518.11 तक फिसला।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 98.75 अंकों यानी 0.75 फीसद की कमजोरी के साथ 12,839.50 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान 12,745.75 तक फिसला, जबकि इसका ऊपरी स्तर 12,963 रहा जोकि अब तक सबसे ऊंचा स्तर है।

बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 106.22 अंकों यानी 0.65 फीसद की गिरावट के साथ 16,237.63 पर बंद हुआ जबकि स्मॉलकैप सूचकांक बीते सत्र से 5.48 अंक चढ़कर 16,059.06 पर ठहरा। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ नौ शेयर तेजी के साथ बंद हुए जबकि 21 शेयरों गिरावट रही। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में पावरग्रिड (2.43 फीसदी), आईटीसी (2.06 फीसद), एनटीपीसी (1.64 फीसद), टाटा स्टील (1.24 फीसद) और टाइटन (1.00 फीसद) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में एसबीआईएन (4.88 फीसद), एक्सिस बैंक (3.93 फीसद), आईसीआईसीआई बैंक (3.84 फीसद), अल्ट्राटेक सीमेंट (3.18 फीसद) और बजाज फाइनेंस (2.61 फीसद) शामिल रहे।.