Hindi News

indianarrative

सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी में 13,000 के ऊपर कारोबार

सेंसेक्स 300 अंक उछला, निफ्टी में 13,000 के ऊपर कारोबार

घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत मंगलवार को मजबूती के साथ हुई और आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी भी 90 अंकों से ज्यादा चढ़ा। दोनों सूचकांकों में पिछले सत्र के मुकाबले बढ़त के साथ कारोबार चल रहा था। एशिया के अन्य बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुझान बना हुआ था। सेंसेक्स सुबह 9.37 बजे पिछले सत्र से 128.15 अंकों यानी 0.29 फीसद की तेजी के साथ 44,277.87 पर बना हुआ था जबकि निफ्टी में बीते सत्र से 44.80 अंकों यानी 0.35 फीसद की तेजी के साथ 13,013.75 पर कारोबार चल रहा था।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 286.11 अंकों यानी 0.65 फीसद की तेजी के साथ 44,435.83 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 44,470.26 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर इस दौरान 44,118.10 रहा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 93.25 अंकों की बढ़त के साथ 13,062.20 पर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान 13,064.20 तक चढ़ा जबकि इसका निचला स्तर 12,962.80 रहा।

पंजीकृत निवेश सलाहकार शोमेश कुमार का अनुमान है कि बाजार में टेक्नीकली शॉर्ट टर्म करेक्शन देखने को मिल सकता है और निफ्टी जब तक 13,150 के स्तर को पार नहीं करता है तब तक इसकी तेजी सीमित रहेगी। शोमेश कुमार के अनुसार, अगर कोई बड़ी उछाल या गिरावट नहीं रही तो निफ्टी 12,700 से लेकर 13,150 के दायर में रहेगा। एक अन्य बाजार विशेषज्ञ ने बताया कि एशिया के दूसरे बाजारों से मजबूत संकेत मिलने से घरेलू शेयर बाजार में तेजी का रुख देखा गया।.