Categories: मनोरंजन

कट्टरपंथियों के हलक से नहीं उतर रही फिल्म The Kashmir Files, विवेक अग्निहोत्री की जान को खतरा, ऑफिस में मैनेजर से मारपीट

<div id="cke_pastebin">
<p>
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इस वक्त एक ही फिल्म है जो देश के साथ पूरी दुनिया में धमाका मचाए हुए है। वो है विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' जो 1990 में कश्मीरी हिंदुओं के खिलाफ घाटी में हुए अत्याचारों को दिखाया गया है। फिल्म बनने में कई चैलेंजेज आए। यहां तक कि विवेक अग्निहोत्री के नाम को फतवा जारी हुई था। जिसे देखते हुए भारत सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए अग्निहोत्री को 'Y' कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की। अब एक बार फिर से उनकी जान को खतरा है क्योंकि, उनके ऑफिस में 2 लोगों ने घुसकर मैनेजर के साथ मारपीट की है।</p>
<p>
द कश्मीर फाइल्स कट्टरपंथियों के हलक से उतर नहीं है। जब इन लोगों की असलियत सामने आई तो ये बौखला उठे और अपने बचाव में बयानबाजी कर रहे हैं। इस वक्त द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर धमाका मचा रही है और कई रिकॉर्ड्स तोड़ते हए 200 करोड़ से ज्यादे की कमाई कर ली है। इस फिल्म की कामयाबी के बाद विवेक अग्नीहोत्री को अपनी जान का खतरा सताने लगा है। हाल ही में उनके ऑफिस में दो लोगों ने जबरन घुसकर मैनेजर के साथ मारपीट की।</p>
<p>
इसका खुलासा विवेक अग्निहोत्री ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा को दिए अपने एक इंटरव्यू में किया है। उन्होंने कहा कि, धमकियां मिल रही हैं। हाल ही में हमारे ऑफिस में दो लड़कों ने घुसपैठ की। ये उस वक्त हुआ जब मैं और मेरी पत्नी ऑफिस में नहीं थे। सिर्फ एक मैनेजर थीं, जो काफी उम्र दराज हैं। उन लड़कों ने उन्हें दरवाजे की तरफ धक्का मारा। वह गिर पड़ीं। इसके बाद उन्होंने उनसे मेरे बारे में पूछा और फिर वे वहां से भाग गए। मैंने इस घटना के बारे में किसी से बात नहीं की क्योंकि मैं नहीं चाहता कि ऐसे लोगों को किसी भी तरह की पब्लिसिटी मिले।</p>
<p>
उनका मानना है कि, फिल्म द कश्मीर फाइल्स सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि ये एक आंदोलन है। अपनी इस फिल्म की कामयाबी से विवेक अग्रिहोत्री काफी खुश हैं। रिपोर्ट की माने तो, फिल्म की कामयाबी पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि, दुनियाभर की ऑडियंस एक दम शांत होकर इस फिल्म को देख रही है। 3 घंटे और 50 मिनट कोई मजाक नहीं है। इसके आगे उन्होंने कहा कि, दुनियाभर में मौजूद कश्मीरी पंडितों तक लोग पहुंच रहे हैं। यह फिल्म कनाडा में इतना अच्छा प्रदर्शन क्यों कर रही है? वहां पर दो शोज के साथ शुरुआत हुई थी और अब वहां पर 90 शो चल रहे हैं। यह फिल्म भारतीयों को एक दूसरे से जोड़ रही है। लोग इस पर बात कर रहे हैं और इस पर बहस की जा रही है। इस फिल्म के बाद उनका कहना है कि अब वो द दिल्ली फाइल्स बनाएंगे।</p>
</div>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago