Bollywood: फोट में दिख रही बच्ची अपनी शुरुआती करियर में 3 दफा एयरहोस्टेस के लिए रिजेक्ट हो गई। लेकिन किस्मत बदलते देर नहीं लगती। एयरहोस्टेस में रिजेक्ट होने के बाद मुंबई का रुख किया, मेहनत रंग लाया, और आज बन गई बॉलीवुड की जान।
माता-पिता संग दिख रही ये बच्ची दरअसल एयरहोस्टेस बनना चाहती थी। इसने एयरहोस्टेस बनने के लिए एक नहीं बल्कि तीन बार कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। कहते हैं न कि नियती को कुछ औऱ ही मंजूर था,लिहाजा बन गई Bollywood बड़ी एक्ट्रेस। इस बच्ची को अल्ताफ राजा के पॉपुलर गाने तुम तो ठहरे परदेसी में देखा गया, जिससे उन्हें रातोंरात शोहरत मिली।
पेरेंट्स के बीच में खड़ी होकर मुस्कुराती नजर आ रही ये बच्ची Bollywood की डस्की ब्यूटी बन चुकी है। इस हिरोइन ने पहला रैंप वॉक भी बालों में तेल चिपड़ कर किया था। जिसे देखकर बहुत से फैन्स का मन यही गुनगुनाता रहते थे ‘सांवली सलोनी तेरी झील सी आंखें….’ये हसीना उस इंडस्ट्री में अपने हुस्न के जलवे बिखेर रही है, जहां ‘गोरी गोरी बांकी छोरियों’ का ही बोलबाला होता है। दरअसल यह बच्ची कोई और नहीं बल्कि चित्रांगदा सिंह रंधावा है।
दरअसल, चित्रांगदा सिंह एयरहोस्टेस बनना चाहती थीं। लेकिन बार बार कोशिशों के बावजूद रिजेक्ट कर दी गईं। जिंदगी का पहला रैंप वॉक भी ऐसा हुआ जो कभी भुलाया नहीं जा सकता। ये उस वक्त की बात है जब चित्रांगदा सिंह लेडी श्रीराम कॉलेज में पढ़ने पहुंची थी। कॉलेज में रैगिंग में उन्हें रैंप वॉक के लिए कहा गया। सिनियर्स के निर्देश थे कि वो उल्टा सलवार सूट पहनें, बाल्टी में किताबें रखें और सिर पर तेल चिपड़ कर चपटे बालों के साथ रैंप वॉक करें। सिनियर्स के कहने पर चित्रांगदा सिंह ने रिजेक्ट नहीं किया बल्कि चुनौती लेते हुए सारे हुक्म माने। आज भी चित्रांगदा कॉलेज की उन यादों को वो अपना पहला रैंप वॉक मानती हैं।
चित्रांगदा सिंह को पहला ब्रेक
Bollywood हिरोइन चित्रांगदा सिंह ने अपने करियर की शुरुआत एक म्यूजिक एल्बम के जरिए की। उन्हें गुलजार साहेब के वीडियो एल्बम सनसेट पॉइंट में काम करने का मौका मिला। इसके बाद वो एक और म्यूजिक वीडियो में दिखाई दीं, जिसका नाम था कोई लौटा दे वो प्यारे प्यारे दिन। लेकिन सही मायने में उन्हें प्रसिद्धि मिली अल्ताफ राजा के मशहूर गाने ‘तुम से ठहरे परदेसी’ से। इन म्यूजिक एल्बम को देखते समय डायरेक्टर सुधीर मिश्रा की नजर चित्रांगदा सिंह पर पड़ी। और चित्रांगदा सिंह के हुनर और खूबसूरती को परखने वाले पारखी ने इसे परख लिया। फिर क्या था चित्रांगदा सिंह रातोंरात बन गई Bollywood की स्टार।
यह भी पढ़ें-हिरोइन बनने के ख़िलाफ थे माता-पिता, लेकिन बदली किस्मत,एक्ट्रेस ने Bollywood मचाया हंगामा।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…