Bollywood का एक ऐसा फिल्म जिसे बनाने में एक भी पैसा खर्च नहीं आया था। इस फिल्म में मेकअप,लोकेशन,एक्टर सबके सब फ्री में काम किए थे। यानी कुल मिलाकर यह फिल्म ‘जीरो बजट’ वाला फिल्म था।
Bollywood में बिना खर्च के फिल्म बनाना लोहे के चने चबाने के समान है। अब तो कई ऐसे फिल्म हैं जो बिग बजट की श्रेणी में आते हैं। बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी हैं, जो 200 से लेकर 1000 करोड़ के बजट तक में बनी हैं। पर क्या आपने कभी कोई ऐसी फिल्म के बारे में सुना है, जिसे बनाने में एक रुपए का भी खर्च नहीं आया।
‘जीरो बजट’ की पहली फिल्म
‘जीरो बजट’ वाला ये फिल्म है ‘बेफिकर बेसहारे’ जो साल 2017 में फिल्मी पर्दे पर आई थी। यह समाज को एक मजबूत संदेश देने वाली एक हल्की-फुल्की रोमांटिक सिचुएशनल कॉमेडी फिल्म थी।
Bollywood के इस फिल्म में 6 एमबीए छात्रों के जीवन को दिखाया गया था। इसमें दिखाया गया था कि एमबीए करने के दौरान और उसके बाद इन छात्रों के जीवन में क्या बदलाव आता है। इस फिल्म के डायरेक्टर और राइटर रुतविज वैद्य हैं। फिल्म के अधिकतर भागों की शूटिंग पुणे और कुछ भागों की शूटिंग मुंबई में हुई है।
फिल्म के निर्देशक रुतविज के मुताबिक, ‘एक प्रसिद्ध ट्रस्ट ने फिल्म का निर्माण करने की पेशकश की, लेकिन उनके कंडीशन सही नहीं थे। लेकिन मुझे पता था कि मुझे यह फिल्म बनानी है और मैंने अपना बेस्ट दिया’।
बता दें, यह भारतीय इतिहास में पहली ऐसी फिल्म है, जिसका बजट लगभग जीरो है। एक्टर से लेकर साउंड, एडिटिंग, स्टूडियोज, लोकेशन, मेकअप, केटरिंग सब फ्री ऑफ कॉस्ट काम किया है।
यह भी पढ़ें-Bollywood: इस लड़के के पास कभी घर का किराया देने के लिए नहीं थे पैसे, आज कई हीरो-हीरोइन हैं जबरा फैन।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…