बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। कोर्ट उनके खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी कर सकता हैं। दरअसल, जावेद अख्तर द्वारा कंगना रनौत के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था। इस मामले को लेकर आज मुंबई की अंधेरी कोर्ट में सुनवाई हुई। इस सुनवाई में जावेद अख्तर अपनी पत्नी शबाना आजमी के साथ कोर्ट पहुंचे। लेकिन कंगना रनौत कोर्ट नहीं आई। आपको बता दें कि कोर्ट ने कंगना रनौत को पेश होने का आदेश दिया था।
कोर्ट में पेश न होने का कारण कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्धीकी ने उनकी तबीयत खराब होना बताया। वकील ने कोर्ट में बताया कि कंगना रनौत की तबीयत खराब हैं, जिसकी वजह से वो कोर्ट में आने में असमर्थ थी। इस दौरान उनकी वकील ने कंगना को कोर्ट से पेशी में छूट देने की मांग की। लेकिन कोर्ट ने कंगना रनौत के वकील की इस मांग को ठुकरा दिया और एक्ट्रेस को 20 सितंबर को सुनवाई के दौरान पेश होने का आदेश दिया।
साथ ही कोर्ट ने कंगना रनौत को चेताया भी, कि अगर कंगना अगली सुनवाई में कोर्ट में पेश नहीं होती, तो उनके खिलाफ अरेस्ट वॉरंट जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते कोर्ट ने कंगना रनौत की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने मामले को रद्द करने की मांग की थी। जावेद अख्तर ने कंगना रनौत पर आरोप लगाया हैं कि उन्होंने नेशनल टीवी पर उनकी गरिमा को चोट पहुंचाने वाली बातें कही हैं। सुशांत सिंह राजपूत को लेकर दिए घए उनके टीवी इंटरव्यू में कंगना ने उनके नाम का जिक्र करते हुए आरोप लगाए थे, जोकि झूठे हैं।