Categories: मनोरंजन

KK की मौत पर सवाल: क्या ‘तड़प तड़पकर’ गई केके की जान? बंद AC और ऑडिटोरियम में 3 गुनी भीड़, मुकदमा दर्ज

<div id="cke_pastebin">
<p style="text-align: justify;">
बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर केके उर्फ कृष्णकुमार कुन्नथ मंगलवार की रात इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कहकर चल बसे। दरअसल, कोलकाता में एक लाइव इवेंट के दौरान सिंगर की हालत अचानक खराब होने लगी, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। लेकिन किसे पता था कि रास्ते में ही केके दम तोड़ देंगे। म्यूजिक इंडस्ट्री में केके के जाने से सन्नाटा पसर गया है। किसी को भी यकीन नहीं हो रहा कि 53 साल के सिंगर केके इस तरह हम सभी के बीच अब नहीं रहे।</p>
<p style="text-align: justify;">
यही नहीं खचाखच भरा था कोलकाता का नजरूल मंच। सभागार में हर तरफ तरह-तरह की रोशनी थी। बॉलीवुड सिंगर केके स्टेज पर गाना गा रहे थे। गाने के बीच में बार-बार रूमाल से अपने चेहरे और माथे से पसीना पोंछते नजर आ रहे थे। उन्होंने वह रुमाल भी सिर पर पहना हुआ था। एक छोटी बोतल से बार-बार पानी पी रहे थे।मंगलवार को नजरूल मंच के केके लाइव शो के कई वीडियो में यह दृश्य साफ देखा जा सकता है। कार्यक्रम में मौजूद कई लोगों का कहना है कि केके मंच पर पसीने से तरबतर हो रहे थे। अब यह सवाल उठ रहे कि क्या समारोह के दौरान खुद को बीमार महसूस कर रहे थे? कार्यक्रम के आयोजन के प्रबंधन को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। एसी  बंद होने के आरोप लग रहे हैं।</p>
<p style="text-align: justify;">
समारोह के शुरू से अंत तक केके बहुत खुशमिजाज नजर आ रहे थे, लेकिन बार-बार वह मंच के पीछे रखी टेबल पर रखे रूमाल से पसीना पोंछते और पानी पीते नजर आ रहे थे। चेहरे और सिर को पोंछते हुए थोड़ा पानी पीते और फिर नया गाना शुरू करते थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंच पर बगल से किसी ने हिंदी में कहा, बहुत गर्मी है।कलाकार ने उसकी ओर देखा और मानो सहमत हैं। फिर उसने उनमें से एक को इशारा किया और मंच पर रोशनी की ओर इशारा किया और कहा, इसे बंद कर दो। फिर गाना फिर कर दिया। नजरूल मंच पर मौजूद दर्शक तब केके के गाने पर मदहोश हो गए। हालांकि उनके अचानक निधन के बाद कई लोग थिएटर में भीड़ को लेकर सवाल उठाया।</p>
<p style="text-align: justify;">
<strong>नजरूल मंच में सीटों से अधिक दर्शक थे हाजिर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">
केके समारोह से पहले शुभलक्ष्मी डे ने मंच पर गाना गाया था। उन्होंने कहा कि केक में घुसने के बाद वह ग्रीन रूम में गए और कलाकार से मिले थे। केके ने भी उससे अच्छी तरह बात की थी। शुभलक्ष्मी ने कहा कि वह उस समय शारीरिक रूप से बीमार नहीं दिख रहे थे। मंगलवार की रात केके के कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ को लेकर कई लोगों ने इंटरनेट पर पोस्ट किया है। कुछ लोगों ने शिकायत की कि नजरूल मंच पर दर्शकों की संख्या सीटों की संख्या से अधिक थी।  कुछ लोगों ने शिकायत की कि हॉल में एयर कंडीशनर ठीक से काम नहीं कर रहा था। हालांकि कुछ लोगों ने इसका काउंटर भी किया।</p>
<p style="text-align: justify;">
<strong>गर्मी की वजह से पसीने से लथपथ</strong></p>
<p style="text-align: justify;">
दर्शकों की बड़ी संख्या और हाई पावर लाइटिंग के कारण हॉल के अंदर गर्मी महसूस होना सामान्य है। कुछ लोगों ने दावा किया कि हॉल का दरवाजा खुला होने के कारण एयर कंडीशनर की कार्यक्षमता का एहसास नहीं हो सका।केके आखिरी गाना गाकर जब स्टेज से निकल रहे होते हैं तो देखा गया है कि कलाकार के माथे पर पसीना आ रहा था। शरीर भी पसीने से भीगा हुआ था। वहां से वह सेंट्रल कोलकाता के होटल लौट आए। वह होटल में बीमार पड़ गए थे। इसके बाद उन्हें एकबलपुर के पास एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।</p>
</div>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago