बॉलीवुड के सुपर स्टार सन्नी देओल की फिल्म Gadar-2 इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर रही है। गदर-2 कई फिल्मों को पछारते हुए तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही है। भारत समेत दुनिया में 22 साल बाद भी तारा-सकीना का जादू फैंस के बीच कम नहीं हुआ है। दुनियाभर में सनी देओल और अमीषा पटेल के लिए दीवानगी अभी भी उतनी ही है,जितना की 22 साल पहले थी। आलम ये है कि गदर 2 दुनियाभर में 500 करोड़ के बेहद नजदीक पहुंच चुकी है।
Gadar-2 इंडियन बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाए हुए हैं,वहीं, वर्ल्डवाइड भी इस फिल्म की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है। तारा सिंह की गड्ड़ी दुनियाभर में फर्राटे से दौड़ रही है। तारा सिंह के रूप में सनी देओल इस फिल्म के साथ 22 साल बाद ऑडियंस के बीच में लौटे हैं। ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में 11 अगस्त को अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड 2 के साथ टकराई थी।
इस फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और ओह माय गॉड-2 सहित कई फिल्मों की रफ्तार को स्लो कर दिया है। वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 500 करोड़ के बेहद नजदीक पहुंच चुका है।
दुनियाभर में 500 करोड़ के करीब कमाई
गदर 2 (Gadar-2) की शुरुआत जहां बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी हुई थी। वहीं,इस फिल्म ने पहले ही वीकेंड पर वर्ल्डवाइड 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। हालांकि, शुरुआत में वर्ल्डवाइड फिल्म की रफ्तार इतनी तेज नहीं थी, लेकिन जैसे-जैसे दिन बीते फैंस में सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 को लेकर क्रेज बढ़ा।
फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा हैं। फिल्म को रिलीज हुए 11 दिन हो चुके हैं।और इन 11 दिनों में करीब 487 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि आज ही ये फिल्म वर्ल्डवाइड 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी।
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर इस फिल्म ने हाल ही में जिस फिल्म को वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में धूल चटाई है, वह है रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, जिसका कलेक्शन वर्ल्डवाइड 300 करोड़ तक पहुंचा है।
हालांकि गदर 2 में सकीना और तारा के किरदार का स्क्रीन स्पेस बेहद कम था, लेकिन थोड़ी ही स्पेस में वो अपने फैंस का प्यार पाने में सफल रहे। उनके अलावा इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर नजर आए थे।
यह भी पढ़ें-Sunny Deol का बंगला नहीं होगा नीलाम! बैंक ने नोटिस लिया वापिस, कांग्रेस ने उठाए सवाल
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…