<p id="content">Global Asian Celebrity 2020 : बॉलीवुड <strong>अभिनेता सोनू सूद</strong> को 2020 के लिए नंबर एक एशियाई हस्ती के रूप में नामित किया गया है। यूके स्थित ईस्टर्न आई अखबार द्वारा प्रकाशित 50 एशियाई सेलिब्रिटीज में सोनू को शीर्ष स्थान हासिल हुआ है। अभिनेता को लॉकडाउन के दौरान उनकी परोपकारी गतिविधियों के लिए सम्मानित किया गया है, जिसके अंतर्गत उन्होंने प्रवासी श्रमिकों को उनके गृहनगर तक पहुंचने में मदद की थी (Global Asian Celebrity 2020)।</p>
यह भी पढ़ सकते हैं- <a href="https://hindi.indianarrative.com/entertainment/vikas-dubey-inspired-film-hanak-starts-shoot-in-bhopal-20718.html">कानपुर के गैंगस्टर विकास दुबे पर बनने वाली फिल्म ‘हनक’ की शूटिंग शुरू</a>
इसी पर बात करते हुए सोनू सूद ने कहा, "मेरे प्रयासों को पहचानने के लिए ईस्टर्न आई, धन्यवाद। जैसे महामारी आई, मुझे एहसास हुआ कि मेरे देशवासियों की मदद करना मेरा कर्तव्य है। यह ऐसी चीज थी जो मेरे अंदर से आई। जो मैंने किया, यह एक भारतीय के रूप में मेरी जिम्मेदारी थी और मैं अपनी अंतिम सांस तक नहीं रुकूंगा।"
इस साल सूची में शामिल सिनेमा, संगीत और फैशन की दुनिया से अन्य भारतीय हस्तियों में पांचवें स्थान पर अरमान मलिक, छठे स्थान पर प्रियंका चोपड़ा, सातवें पर तेलुगू सुपरस्टार प्रभास, आयुष्मान खुराना (11), दिलजीत दोसांझ (14), शहनाज गिल (16), अमिताभ बच्चन (20), पंकज त्रिपाठी (23), असीम रियाज (25), डिजाइनर मसाबा गुप्ता (32), कॉमेडियन सलोनी गौर (36), धवानी बच्चुशाली (42), हेल्ली शाह (47) और अनुष्का शंकर (50) शामिल हैं।.
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…