Hindi News

indianarrative

सीएम योगी की जीत देख खुश से झूमी ये बॉलीवुड एक्ट्रेस, बोलीं- ‘बुलडोजर बाबा’ के आगे सब फेल’

Courtesy Google

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी जीत की ओर बढ़ रही है। योगी सरकार एक बार फिर यूपी में बनने जा रही है। सीएम योगी के जीत से विपक्ष की बोलती बंद हो गई है। वहीं बधाईयों का सिलसिला भी अभी से शुरू हो गया है। इस कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस और मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने भी सीएम योगी की जीत पर खुशी जाहिर की। हेमा मालिनी ने कहा- 'हमें पहले से ही पता था कि हमारी सरकार बनेगी। हमने विकास के हर पहलू के लिए काम किया है, यही वजह है कि जनता हम पर भरोसा करती है। बुलडोजर के सामने कुछ भी नहीं आ सकता, क्योंकि यह एक मिनट में सब कुछ खत्म कर सकता है, चाहे साइकिल हो या कुछ और।'

यह भी पढ़ें- Punjab में प्रचंड जीत पर बोले Kejriwal- 'मोबाइल रिपेयर वाले ने चन्नी को हराया, ये बहुत बड़ा इंकलाब है'

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश चुनाव में बुलडोजर ने भी अहम किरदार निभाया है। जैसे-जैसे चुनावी रैलियां वर्चुअल से फिजिकल हुईं। बुलडोजर भी रंग दिखाने लगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 'बुलडोजर बाबा' कहलाने लगे। उन्होंने भी इसपर ऐतराज नहीं जताया, और इसे 'सुशासन' की उपाधि मानकर भुनाने लगे। महराजगंज जिले के निचलौल में सीएम योगी की जनसभा में बुलडोजर लोगों के आकर्षण का केंद्र बना। जब योगी मंच पर पहुंचे तो उन्होंने भी बुलडोजर का जिक्र छेड़ दिया। उन्होंने कहा- 'बुलडोजर हाइवे भी बनाता है, बाढ़ रोकने का काम भी करता है। साथ ही माफियाओं से अवैध कब्जे को भी मुक्त कराता है।'

यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- CM Yogi को भारत छोड़ने की सलाह देने वाले Bollywood Actor की बोलती बंद, लोग बोले- 'हम बाहर फेंके या खुद छोड़ दोगे वतन'

इसको लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सीएम योगी को 'बुलडोजर बाबा' कहकर तंज कसा था, लेकिन योगी ने इसी को अपनी पहचान बना लिया। वहीं चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस समेत दूसरे दलों को भी बुलडोजर चुभने लगा था, रैलियों में पलटवार होने लगा कि जनता को बुलडोजर से डराने की कोशिश की जा रही है, और प्रदेश के मुखिया के मुंह से ऐसी बातें अच्छी लगती हैं। गौरतलब है कि योगी सरकार में कई माफियाओं के ठिकानों पर जमकर बुलडोजर चला। बीजेपी लगातार ये जताती रही कि अगली सरकार बनने पर भी बुलडोजर का चलना जारी रहेगा। योगी सरकार के 5 साल के कार्यकाल में सूबे के लोगों में एक धारणा बनी है कि कानून का राज है। सीएम योगी से लेकर तमाम बड़े नेता बयान दे रहे हैं कि 10 मार्च के बाद फिर बुलडोजर चलेगा।