उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी जीत की ओर बढ़ रही है। योगी सरकार एक बार फिर यूपी में बनने जा रही है। सीएम योगी के जीत से विपक्ष की बोलती बंद हो गई है। वहीं बधाईयों का सिलसिला भी अभी से शुरू हो गया है। इस कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस और मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने भी सीएम योगी की जीत पर खुशी जाहिर की। हेमा मालिनी ने कहा- 'हमें पहले से ही पता था कि हमारी सरकार बनेगी। हमने विकास के हर पहलू के लिए काम किया है, यही वजह है कि जनता हम पर भरोसा करती है। बुलडोजर के सामने कुछ भी नहीं आ सकता, क्योंकि यह एक मिनट में सब कुछ खत्म कर सकता है, चाहे साइकिल हो या कुछ और।'
Mathura BJP MP #HemaMalini takes a jibe at rival SP and said that nothing can come in front of a bulldozer, be it cycle or anything else#ResultsOnZee #AssemblyElections2022 #Mathura #UttarPradeshElections2022 @dreamgirlhema https://t.co/iEaxKP4YxI
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) March 10, 2022
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश चुनाव में बुलडोजर ने भी अहम किरदार निभाया है। जैसे-जैसे चुनावी रैलियां वर्चुअल से फिजिकल हुईं। बुलडोजर भी रंग दिखाने लगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 'बुलडोजर बाबा' कहलाने लगे। उन्होंने भी इसपर ऐतराज नहीं जताया, और इसे 'सुशासन' की उपाधि मानकर भुनाने लगे। महराजगंज जिले के निचलौल में सीएम योगी की जनसभा में बुलडोजर लोगों के आकर्षण का केंद्र बना। जब योगी मंच पर पहुंचे तो उन्होंने भी बुलडोजर का जिक्र छेड़ दिया। उन्होंने कहा- 'बुलडोजर हाइवे भी बनाता है, बाढ़ रोकने का काम भी करता है। साथ ही माफियाओं से अवैध कब्जे को भी मुक्त कराता है।'
इसको लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सीएम योगी को 'बुलडोजर बाबा' कहकर तंज कसा था, लेकिन योगी ने इसी को अपनी पहचान बना लिया। वहीं चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस समेत दूसरे दलों को भी बुलडोजर चुभने लगा था, रैलियों में पलटवार होने लगा कि जनता को बुलडोजर से डराने की कोशिश की जा रही है, और प्रदेश के मुखिया के मुंह से ऐसी बातें अच्छी लगती हैं। गौरतलब है कि योगी सरकार में कई माफियाओं के ठिकानों पर जमकर बुलडोजर चला। बीजेपी लगातार ये जताती रही कि अगली सरकार बनने पर भी बुलडोजर का चलना जारी रहेगा। योगी सरकार के 5 साल के कार्यकाल में सूबे के लोगों में एक धारणा बनी है कि कानून का राज है। सीएम योगी से लेकर तमाम बड़े नेता बयान दे रहे हैं कि 10 मार्च के बाद फिर बुलडोजर चलेगा।