Hindi News

indianarrative

नवाब खानदान की ‘बिगड़ैल’ बहू Kareena Kapoor, गुस्से में इस एक्ट्रेस को जड़ दिया थप्पड़, मर्डर करने को भी थी तैयार

courtesy google

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान आज अपना 41 वां जन्मदिन मना रही हैं। करीना का जन्म 21 सितंबर 1980 को मुंबई में हुआ था। करीना कपूर ने मुंबई में जमनाबाई स्कूल से अपनी पढ़ाई की और फिर आगे की पढ़ाई के लिए देहरादून के वेल्हम बोर्डिंग स्कूल चली गई। इसके बाद उन्होंने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से बी कॉम की पढ़ाई पूरी की। अपनी परिवार के तरह वो भी फिल्मों में काम करना चाहती थी। करीना कपूर को सबसे पहले फिल्म 'कहो ना प्यार है' ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर जेपी दत्ता की फिल्म 'रिफ्यूजी' को चुना। लेकिन ये फिल्म ज्यादा कमाल नहीं कर पाई।

यह भी पढ़ें- Gulshan Grover Birthday: दिल्ली में डिटर्जेंट पाउडर बेचा करते थे गुलशन कुमार, मां के जेवर बेचकर बने बॉलीवुड के Bad Man, जानें पूरी कहानी

करीना को पहचान फिल्म 'चमेली' में मिली। इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर का स्पेशल परफॉर्मेस अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद करीना ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद करीना ने करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में काम किया। करीना ने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्में दी। करीना काफी गुस्सैल स्वभाव की मानी जाती हैं। बताया जाता हैं कि अजनबी के सेट पर बिपाशा संग उनकी लड़ाई हो गई थी जिसके बाद उन्होंने बिपाशा को थप्पड़ मार दिया था। वहीं एक इंटरव्यू में उन्होंने कह दिया था कि सोनाक्षी उन्हें हाउसवाइफ लगती हैं। इसे लेकर सोनाक्षी बुरा मान गई थी।

यह भी पढ़ें- कन्या राशि को छोड़ अब बुध ग्रह चले तुला राशि की ओर, इन 6 राशियों पर बरसाएंगे अपनी कृपा, धन-दौलत से कर देंगे लबालब

करीना अफेयर को लेकर भी काफी चर्चाओं में रही। करीना और शाहिद कपूर की लव स्टोरी से हर कोई वाकिफ है। करीना ने शाहिद के लिए ये तक कहा था कि वो किसी की हत्या भी कर सकती हैं। सभी को लगता था कि करीना और शाहिद शादी कर लेंगे लेकिन उनका ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप की वजह सैफ अली खान को माना जा रहा था। बताया जाता हैं कि करीना फिल्म 'टशन' के दौरान सैफ अली खान के करीब आ गई थी, जो शाहिद को बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा था। इसलिए उन्होंने बेबो से ब्रेकअप कर लिया। शाहिद के बाद करीना ने सैफ से शादी कर ली। सैफ से करीना  को दो बच्चे हैं तैमूर और जेह…. बच्चों के नाम को लेकर काफी विवाद हुआ।