Hindi News

indianarrative

भारत रत्न लता मंगेशकर को लेकर आई बुरी खबर, सदमे में फैंस

courtesy google

मशहूर सिंगर लता मंगेशकर कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं, फिलहाल उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनको कोरोना के हल्के लक्षण हैं, लेकिन उनकी उम्र 90 साल के ऊपर है, इसलिए एहतियात के तौर पर उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

डॉक्टर्स ने बताया कि लता मंगेशकर को उम्र संबंधी भी समस्याएं हैं जिसकी जिसका इलाज किया जा रहा है। उनकी भतीजी रचना ने कहा कि हमारी निजता का सम्मान करिए और उनके लिए प्रार्थना कीजिए। इससे पहले दिग्गज गायिका को नवंबर 2019में सांस लेने में तकलीफ होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

आपको बता दें कि लता मंगेशकर नवंबर 2019 में निमोनिया के चलते अस्पताल में भर्ती हुई थी। वो 28 दिनों तक अस्पताल में रही। कोरोना संक्रमित होने की खबर के बाद उनके फैंस ठीक होने की दुआएं कर रहे है।