बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर, संगीतकार और सिंगर लकी अली का आज 63वां जन्मदिन हैं। उनका जन्म 19 सितंबर 1958 को महाराष्ट्र के मुंबई शहर में मशहूर कॉमेडियन एक्टर महमूद के यहां हुआ। लकी अली का असल नाम मकसूद अली हैं। 90 के दशक में लकी अली के कई गाने सुपरहिट होते थे। उस दौर का हर म्यूजिक लवर उनके गानों का दीवाना था। लकी अली ने अपने म्यूजिक करियर की शुरुआत साल 1996 में की थी। उन्होंने अपनी एलबम 'सुनो' लॉन्च की थी। इस एलबम में उनके साथ मॉडल एक्ट्रेस मेघन जेन मकक्लियरी दिखाईं दीं थीं।
यह भी पढ़ें- Sapna Choudhary की अर्जी को कोर्ट ने की खारिज, लाखों रुपए हड़पने का हैं आरोप
एलबम में साथ काम करने के बाद इनका प्यार परवान चढ़ा और उन्होंने मेघन से शादी कर ली। मेघन और लकी अली की पहली मुलाकात YMCA में हुई थी। मेघन न्यूजीलैंड की रहने वाली थीं। एक इंटरव्यू में अपना किस्सा बताते हुए लकी अली ने कहा था कि मेघन बुधवार को भारत लौटी थीं, गुरुवार को उन्होंने प्रपोज किया था और शुक्रवार को दोनों की शादी हो गई थी। मेघन से लकी अली के दो बच्चे हुए, एक बेटा और एक बेटी। लकी ने तीन-तीन शादियां की, लेकिन फिर भी वो अकेले है। साल 2000 के बाद, वो अपनी दूसरी पत्नी अनाहिता से मिले। वो एक पारसी महिला थीं।
इस दौरान उनकी पहली पत्नी मेघन न्यूजीलैंड में थीं। वो अपनी जिंदगी में पार्टनर की कमी महसूस कर रहे थे। इसके बाद उन्होंने अनाहिता को प्रपोज किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लकी अली ने कहा कि अनाहिता के साथ काफी वक्त बिताया था। मुझे कभी नहीं लगता था कि मैं उनसे शादी करूंगा। इस दौरान उन्होंने अपनी दूसरी शादी को लेकर जब पहली पत्नी मेघन को बताया तो उनका रिएक्शन हैरान करने वाला था। अनाहिता के साथ लकी अली के 3 बच्चे हुए। इनाया, रेयान और सारा। साल 2009 में लकी अली की पूर्व मिस इंग्लैंड केट एलिजाबेथ हैल्लम से मुलाकात हुई।
साल 2010 में बेंगलुरु में दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। केट ने लकी के लिए अपना धर्म बदलकर नया नाम अलिशा अली रखा। 2011 में दोनों का एक बेटा हुआ, उसका नाम दानी रखा। लकी अली की ये शादी भी ज्यादा दिन नहीं चली और आज वो अकेले सिंगल जिंदगी बिता रहे हैं। लकी अली सबसे पहले 1962 में फिल्म 'छोटे नवाब' में एक्टिंग करते हुए दिखाई दिए। इसके बाद उन्होंने 1970 और 1980 के दौर में ये है जिंदगी, हमारे तुम्हारे, त्रिकाल जैसी फिल्मों में काम किया। इसके बाद उन्होंने संजय गुप्ता की फिल्म कांटे और सुर में अदाकारी की। दोनों ही रोल में उन्हें काफी वाहवाही मिली।