Hindi News

indianarrative

ShahRukh Khan के शहजादे की कम नहीं हो रही मुश्किलें- Drug Case में आया नया एंगल

ShahRukh Khan के शहजादे की कम नहीं हो रही मुश्किलें

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में फंसे शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, हर दिन कोई न कोई नया एंगल सामने आ रहा है। अभी अनन्या पांडे का भी इस मामले में आर्यन को ड्रग्स प्रोवाइड कराने का नाम सामने आया था अब एक और एंगल सामने आया है। जिसके बाद उनकी मुश्किलें ज्यादा बढ़ सकती हैं।

यह भी पढ़ें- Sports Bra को प्रमोट करेंगी Deepika Padukone, ADIDAS ने बनाया ग्‍लोबल ब्रांड एंबेसडर

दरअसल, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने आर्यन खान और उनके दोस्तों लेकर दावा किया है कि ड्रग्स से जुड़े लेन-देन के लिए उन्होंने डार्कनेट का इस्तेमाल किया था। आर्यन खान ने ये पेमेंट खुद की थी या फिर आरोपियों में से किसने की थी एजेंसी ने फिलहाल इस बारे में साफ नही किया है। इस मामले में आरोपी आर्यन खान, मर्चेंट और धमेजा ने जमानत के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है और उनकी याचिकाओं पर 26अक्टूबर को सुनवाई होगी।

मीडिया में आ रही खबरों की माने तो एनसीबी के एक अधिकारी का कहना है कि ऐजेंसी ने आरोपी के पास से हाइड्रोपोनिक वीड जब्त किया है, जिसकी संख्या अब 20है। इसे डार्कनेट के जरिए खरीदा गया था। एनसीबी ने छापेमारी के दौरान कथित तौर पर कुछ आरोपियों से एमडीएमए पाया था। उन्होंने कहा कि, यह ड्रग्स ज्यादातर यूरोप और अमेरिका से मगंवाई जाती है। एजेंसी अब इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी ने इसे कहां से हासिल किया। इन ड्रग्स को मंगाने के लिए डार्कनेट के जरिए पेमेंट की जा रही थीं।

यह भी पढ़ें- आइटम गर्ल से पहले मुंबई की 'गुंडी' थीं Malaika Arora, नाम से ही थर-थर कांपता था स्कूली बच्चा

बताते चलें कि, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स के साथ नहीं पकड़ा गया था। हालांकि, एनसीबी उन पर एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा होने का आरोप लगा रही है। तीन अक्टूबर को आर्यन सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किए जाने के बाद, एजेंसी ने कई छापे मारे और एक महीने में 12 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया।