Hindi News

indianarrative

200 करोड़ रुपये की ठगी मामले में Nora Fatehi को ED का समन, Jacqueline Fernandes से भी होगी पूछताछ, जानें क्यों?

courtesy google

बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही एक नई मुसीबत में फंस गई हैं। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोरा फतेही को समन भेजा हैं। ये समन दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्र शेखर द्वारा 200 करोड़ रुपये की ठगी मामले के तहत भेजा गया हैं। जिसके चलते आज नोरा फतेही से पूछताछ की जाएगी और उनका बयान दर्ज किया जाएगा। इस मामले में नोरा फतेही से पहले ईडी जैकलीन फर्नांडिस से पूछताछ कर चुकी हैं। लेकिन बताया जा रहा हैं कि ईडी ने एक बार फिर  जैकलीन को समन भेजा है।

 
 
 

 
 
 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

Astrology News: शनि देव की कृपा से इन राशि वाले लोग जिएंगे Bindass, अगले 6 महीने तक संकट आने से पहले ही होगा समाधान

पूछताछ के लिए जैकलीन को एमटीएनएल स्थित ईडी दफ्तर में हाजिर होने के लिए कहा गया हैं। मामले में पहले जैकलीन पर आरोप सामने आए थे, लेकिन पूछताछ में पता चला कि वो इस मामले की एक विक्टिम हैं। जैकलीन ने बताया कि सुकेश ने लीना पॉल के जरिए उन्हें ठगा था। इसके अलावा, जैकलीन ने सुकेश से जुड़ी कई अहम जानकारियां शेयर की थी। आपको बता दें कि तिहाड़ जेल के अंदर से 200 करोड़ की रंगदारी वसूलने के मामले में सुकेश चंद्र शेखर और उसकी कथित पत्नी एक्ट्रेस लीना पॉल जेल में बन्द हैं।

Bollywood News: Kareena Kapoor बाल्टी-मग्गा लेकर घर जाती हुई आई नजर, ध्यान से देखेंगे अगर तस्वीर तो पता चलेगी असलियत

लीना ठगी के मामले में पूरी तरह से सुकेश का साथ देती थी। जेल से ही सुकेश लीना के जरिए अपने ठगी के नेटवर्क को चला रहा था। गिरफ्तार होने के बाद लीना ने पूछताछ में बताया था कि वो सुधीर और जोएल नाम के दो शख्स के साथ मिलकर ठगी के पैसों को ठिकाने लगाती थी। इस मामले में 6 अधिकारियों और कर्मचारियों को पहले ही सस्पेंड कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि सुकेश ने अन्य लोगों की तरह नोरा फतेही को भी अपने जाल में फंसाने की साजिश रची थी। नोरा और जैकलीन के अलावा सुकेश के निशाने पर कई बॉलीवुड कलाकार और फिल्मकार थे।