मनोरंजन

प्रोडक्शन डिजाइनर Nitin Desai ने की खुदकुशी! ‘देवदास’ और ‘लगान’ के बाद जीते थे 4 राष्ट्रीय पुरस्कार।

Nitin Desai बॉलीवुड का सुप्रसिद्ध आर्ट डिजाइनर,जिन्होंने देवदास,लगान जैसी फिल्मों में काम किया,और इन्हीं कामों के बदौलत उन्हें पहचान भी मिली लिहाजा उन्हों 4 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया। प्रोडक्शन डिजाइनर नितिन देसाई की मौत की ख़बरें आ रही है। जिसके बाद बॉलीवुड में सन्नाटा पसरा हुआ है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्ट डिजाइनर Nitin Desai ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली है। नितिन बेहद तनाव से जूझ रहे थे। नितिन फिल्म इंडस्ट्री में ही नहीं दुनियाभर में अपने कामकाज को लेकर मशहूर थे। उन्होंने तमाम बॉलीवुड सितारों के साथ काम भी किया था।

इंडस्ट्री जो ख़बरें आ रही है वो बेहद चौंकाने वाला है, जाने-माने प्रोडक्शन डिजाइनर नितिन देसाई ने कथित रूप से सुसाइड कर लिया है। Nitin Desai के निधन पर MLA महेश बाल्दी ने विधानसभा में बताया कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। नितिन एक्टर, फिल्ममेकर, आर्ट डिजाइनर, सेट डिजाइनर और प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में मशहूर थे।

उनकी लोकप्रियता और काम को लेकर संजीदगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्हें चार बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। उन्होंने फिल्मों में कामकाज के साथ साथ ND स्टूडियो की स्थापना भी की थी।

खबरों के मुताबिक 58 साल की उम्र में नितिन देसाई ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने मुंबई के पास करजात में अपने स्टूडियो में खुदकुशी की। उन्होंने बतौर डायरेक्टर और आर्ट डायरेक्टर इस इंडस्ट्री में 20 साल बिताए थे। विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार ईरानी, संजय लीला भंसाली से लेकर आशुतोष गोवारिकर के साथ काम किया था।

एक्टर और डायरेक्टर भी थे नितिन देसाई

Nitin Chandrakant Desai न सिर्फ प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में जाने जाते थे,बल्कि उन्होंने कई फिल्मों में एक्टिंग भी की थी और डायरेक्शन में भी वो पारंगत थे।उन्होंने बतौर एक्टर ‘हम सब एक हैं’, ‘दाउद: फन ऑन द रन’ व ‘हेलो जय हिंद’ जैसे कुछ प्रोजेक्ट्स में एक्टिंग की थी।

नितिन देसाई की फिल्में

आर्ट डायरेक्टर के रूप में नितिन देसाई को खूब फेम मिला था। वह साल 1989 में इस क्षेत्र में काम करते आ रहे थे। ‘परिंदा’, ‘आ गले लग जा’, ‘अकेले हम अकेले तुम’, ‘विजेता’, ‘दिलजले’, ‘माचिस’, ‘लगान’, ‘इश्क’, ‘जंग’, ‘मिशन कश्मीर’, ‘वन 2 का 4’, ‘राजू चाचा’, ‘मुन्नाभाई MBBS’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘दोस्ताना’, ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’, ‘देवदास’, ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’, ‘पानीपत’ से लेकर ‘हम दिल दे चुके सनम’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में उन्होंने आर्ट डायरेक्टर का काम संभाल चुके थे।

नितिन देसाई को 4-4 राष्ट्रीय मिला था

वैसे तो नितिन देसाई ने अपने शानदार करियर में कई अवॉर्ड्स जीते। मगर उन्होंने एक नहीं बल्कि चार-चार नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किए थे। पहला राष्ट्रीय पुरस्कार साल 1999 में आई फिल्म ‘डॉ बाबासाहेब अंबेडकर’, और फिर दूसरा ‘हम दिल दे चुके सनम’ ,तीसरा लगान औऱ चौथा देवदास के लिए उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

यह भी पढ़ें-Meena Kumari के पैर देख दिल हार गए थे राजकुमार, एक्ट्रेस के सामने भूल जाते थे डायलॉग

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago