Hindi News

indianarrative

रुबीना दिलैक बनीं बिग बॉस-14 की विजेता, जानिए क्यों इनाम में मिले कम पैसे

रुबीना दिलैक बनीं बिग बॉस-14 की विजेता। फोटो-आईएएनएस

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 14' (Big Boss 14) की विनर रुबीना दिलैक (Winner Rubina) बनी हैं। ट्रॉफी जीतने के बाद रुबीना ने कहा, सभी के दिलों को छूने का उनका एक ही मंत्र था और वह है घर में ईमानदारी से अपने गेम को खेलना। उन्होंने आगे यह भी कहा कि वह उस घर को काफी मिस करेंगी, जहां वह पिछले 100 दिनों से रह रही थीं। रविवार रात को विनर घोषित हुईं रुबीना अपने साथ 36 लाख रुपये और बिग बॉस की ट्रॉफी (Big Boss winner trophy) घर ले गईं। उन्होंने राहुल वैद्य, राखी सावंत, निक्की तंबोली और अली गोनी को मात दी।

रुबीना ने कहा, "मैं हमेशा यही दुआ करती थी कि मैं फाइनल तक पहुंच जाऊं क्योंकि लोगों के दिलों को छूने का मेरा एक ही मंत्र घर में ईमानदारी से रहना था। ट्रॉफी जीतना किस्मत का खेल है। मैंने इसे किस्मत के भरोसे ही छोड़ रखा था, लेकिन जब आपको आपकी कड़ी मेहनत का नतीजा मिलता है, तो वह एक बेहद खूबसूरत चीज होती है।"

रुबीना इकलौती ऐसी प्रतियोगी हैं, जिन्होंने सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में लगभग पांच महीने के अपने प्रवास को पूरा किया। अब चूंकि वह जीत का ताज पहनकर अपने खुद के घर लौट रही हैं, तो उन्हें 'बिग बॉस' के घर की याद अभी से आने लगी हैं। बिग बॉस के विजेता को 50 लाख रुपये की इनामी राशि मिलती है। लेकिन इस बार 36 लाख रुपये ही दिए गए हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि राखी सावंत ने फिनाले में आने के लिए 14 लाख रुपये की कुर्बानी दे दी थी। 

रुबीना कहती हैं, "मुझे घर (Big Boss House) की याद आ रही है। अब मुझे लग रहा है कि मैं वापस से अंदर नहीं जा सकती इसलिए मुझे इसकी यादें और ज्यादा सता रही हैं।" जीत में मिली राशि का वह क्या करेंगी? इसके जवाब में रुबीना ने कहा, "मेरी गोद में मेरी ट्रॉफी एक बच्चे की तरह से है और मुझे पता नहीं था कि मुझे जीत की राशि भी मिलेगी। सच बताऊं तो अभी पता नहीं है कि इनका क्या करूंगी।"