बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान 7अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में रहेंगे। आर्यन अपने दोस्तों के साथ क्रूज शिप-कॉर्डेलिया द इम्प्रेस में सवार थे और मुंबई से गोवा जा रहे थे। उन पर ड्रग्स का सेवन करने समेत कई आरोप है। एनसीबी ने कोर्ट में आर्यन खान समेत 7आरोपियों की 11अक्टूबर तक रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने सिर्फ 7अक्टूबर तक आर्यन को एनसीबी की रिमांड पर भेजा। बेटे को जमानत नहीं मिलने पर शाहरुख खान की रातों की नींदें उड़ी हुई हैं। इस मुश्किल घड़ी में तमाम सेलिब्रटीज उनके घर आ रहे हैं।
Aryan Khan News: Aryan Khan के खिलाफ कोर्ट में NCB ने चलाए ये पांच तीर, खड़ा देखता रह गया Shah Rukh Khan का मंहगा वकील
ऐसे में शाहरुख खान की ओर से प्रतिक्रिया आई हैं। शाहरुख खान ने बॉलीवुड सितारों से निवेदन किया है कि वो उनके घर न आएं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन को लेकर शाहरुख खान को लगातार इंडस्ट्री के दोस्तों से कॉल्स और मेसेज आ रहे हैं। काजोल, रानी मुखर्जी, दीपिका पादुकोण और अनुष्का शर्मा ने शाहरुख से फोन पर बात की। आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा और शाहरुख खान गहरे दोस्त हैं। बताया जा रहा हैं कि शाहरुख खान ने अनुष्का शर्मा को फोन पर रेव पार्टी से जुड़ी कुछ बातें बताई हैं। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई हैं। इसलिए इंडिया नैरेटिव भी इस बात की पुष्टि नहीं करता।
Note- This Could Be Rumored
वहीं शाहरुख को सपोर्ट करने सलमान खान और उनकी बहने अर्पिता और अलवीरा 'मन्नत' पहुंचीं थीं। इनके अलावा, हीप कपूर, नीलम कोठारी, सीमा खान भी गौरी खान से मिलने उनके घर पहुंचीं। बताया गया है कि ऐसे में शाहरुख खान ने बॉलिवुड सिलेब्रिटीज से निवेदन किया है कि वो घर पर आने से बचें। इसके पीछे की वजह बंगले 'मन्नत' के बाहर मौजूद पैपराजियों की भीड़ की वजह से सुरक्षा को लेकर परेशानी बताई गई है। एनसीबी के मुताबिक, क्रूज पर आर्यन के पास से 13 ग्राम कोकेन, 5 ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस और एक्स्टेसी, 22 गोलियों के साथ 1.33 लाख रुपए कैश बरामद किए हैं। एनसीबी ने आर्यन के अलावा मुनमुन धमेचा, नुपुर सारिका,इस्मीत सिंह, मोहक जसवाल, विक्रांत छोकर, गोमित चोपड़ा और अरबाज मर्चेंट को हिरासत में लिया है।