Hindi News

indianarrative

Sonu Sood ने 20 करोड़ के Tax चोरी पर तोड़ी अपनी चुप्पी, Tweet कर आयकर विभाग के अफसरों की बोलती की बंद

courtesy google

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 20 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप लगाया हैं। जिसके तहत कार्रवाई की जा रही हैं। आईटी ने उनके मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली और गुरुग्राम समेत 28 ठिकानों पर 3 दिन तक छापेमारी ती। आईटी का दावा है कि जांच में सामने आया है कि सोनू सूद ने विदेशी डोनर्स से 2.1 करोड़ का नॉन-प्रॉफिट फंडिंग जुटाई, जो इस तरह के लेन-देन को नियंत्रित करने वाले कानून का उल्लंघन है। इस मामले में सोनू सूद ने अब तक चुप्पी साधी हुई थीं, लेकिन अब एक्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ दी हैं।  
 

 
 
 

 
 
 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

 
सोनू सूद ट्वीट में लिखा, 'सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है,हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है। आपको हमेशा अपने साइड की स्टोरी बताने की जरुरत नहीं होती, समय बता देगा।  मैंने अपने दिल और ताकत से भारत के लोगों की सेवा के लिए प्रतिज्ञा ली है। मेरे फाउंडेशन का एक-एक रुपया किसी की कीमती जान बचाने के लिए और किसी जरुरतमंद के पास पहुंचने के इंतजार में है। इसके अलावा कई मौकों पर, मैंने ब्रांड्स को लोगों के भलाई के लिए मेरी एंडोर्समेंट फीस भी डोनेट करने के लिए प्रोत्साहित किया है। पिछले 4 दिनों से मैं कुछ गेस्ट्स को अटेंड करने में बिजी था, इसलिए आपकी सर्विस में नहीं था।'
 
सोनू सूद ने आखिर में लिखा- 'अब मैं वापस आ गया हूं। कर भला, हो भला, अंत भले का भला. मेरी जर्नी जारी है… जय हिंद. सोनू सूद।' इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक, सोनू सूद को फिल्म इंडस्ट्री से जो पैसा मिलता था उसमें से काफी पैसा उन्होंने अपनी इनकम ना दिखा कर कई फर्जी कंपनियों के जरिए अनसिक्योर्ड लोन दिखाया हुआ है। आईटी का दावा है कि अब तक की जांच के दौरान 20 ऐसी कंपनियों का पता चला है, जिनसे सोनू द्वारा अनसिक्योर्ड लोन दिखाया गया जबकि यह पैसा उनकी अपनी कमाई का था।  जब इन शैल कंपनियों के कर्ताधर्ताओं से पूछताछ की गई तो उन्होंने शपथ पत्र के जरिए स्वीकार किया कि उन्होंने सोनू सूद को बोगस एंट्री दी थी। अब तक 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की इनकम टैक्स चोरी का पता चला है।