रिलीज होने से पहले ही विवादित फिल्म ’72 हूरें’ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है। इस फिल्म की लागत निकलती नहीं दिख रही है। सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म ’72 हूरें’ को सर्टिफिकेट दिए जाने के बाद बोर्ड ने इसके ट्रेलर को अनुमति नहीं दी। जिस पर मेकर्स ने बोर्ड के खिलाफ नाराजगी जाहिर की और बिना अनुमति के ट्रेलर को डिजिटली रिलीज कर दिया। इस पूरे विवाद के बीच यह फिल्म 7 जुलाई को रिलीज हो गई है। विवादों से फिल्म को कोई खास फायदा नहीं हुआ।
फिल्म को दर्शक नहीं मिल रहे हैं। इसके पहले दिन के कलेक्शन के आंकड़े भी बेहद निराशाजनक हैं। फिल्म ने पहले दिन 50 लाख रुपये का बिजनेस किया है। ये संख्या बहुत कम है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ’72 हूरें’ ने रिलीज के 5वें दिन महज 18 लाख रुपये की कमाई की है। अब ’72 हूरें’ का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.68 करोड़ रुपये है। 10 करोड़ की लागत से बनी ये फिल्म अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई। फिल्म के कलेक्शन के आंकड़े भी बेहद निराशाजनक हैं।
यह भी पढ़ें: कमजोर दिल वाले नहीं देखें ’72 हूरें’,दिल झकझोर देने वाली है फिल्म।
पहले दिन की कमाई को देखते हुए फिल्म के लंबे समय तक सिनेमाघरों में टिके रहने की संभावना कम है। आने वाले दिनों में पता चलेगा कि फिल्म सिनेमाघरों में टिक पाती है या नहीं। फिल्म ’72 हूरें’ की कहानी आतंकवाद और धर्म परिवर्तन पर आधारित है। फिल्म में आमिर बशीर, राशिद नाज़, पवन मल्होत्रा और अशोक पाठक अहम भूमिकाओं में हैं।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…