इस महीने कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आने वाली है।खास बात यह है कि अक्टूबर के महीने में बॉक्स ऑफिस पर दो सगी बहनें भी एक साथ भिड़ने वाली हैं। 20 अक्तूबर को दो सगी बहनों के बीच बॉक्स ऑफिस पर टक्कर होने वाली है। Kriti Sanon और नुपुर सेनन की एक साथ बॉक्स ऑफिस पर फिल्में आने वाली है।
मनोरंजन के लिए अक्टूबर का महीना बेहद खास रहने वाला है। एक तरफ क्रिकेट का वर्ल्ड कप होगा तो वहीं इस महीने कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार। इनमें से कुछ फिल्में ऐसी भी हैं, जिनका सिनेमा प्रेमी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। कई फिल्मों की एक-दूसरे से टक्कर भी होने वाली है। खास बात यह है कि अक्टूबर के महीने में बॉक्स ऑफिस पर दो बहनें भी भिड़ने वाली हैं। यह बहनें Kriti Sanon और नूपुर सेनन हैं।
यह भी पढ़ें-हेमा मालिनी की शादी इस बच्चे से होती अगर धर्मेंद्र नहीं होते तो, महज एक शर्त ने तोड़ दिया सपना।
यह दोनों सगी बहनें हैं। कृति और नूपुर सेनन की फिल्म एक साथ और एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। कृति सेनन(Kriti Sanon) फिल्म गणपत पार्ट 1 में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ और अमिताभ बच्चन जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। बीते दिनों गणपत का टीजर रिलीज हुआ था, जिसे खूब पसंद किया गया था। इस फिल्म में कृति सेनन एक्शन करती हुई भी दिखाई देने वाली हैं। वहीं उनकी बहन नूपुर सेनन साउथ के सुपरस्टार और मास महाराजा रवि तेजा का साथ फिल्म टाइगर नागेश्वर राव में नजर आने वाली हैं।
हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसमें नूपुर सेनन का खूबसूरत अंदाज देखने को मिला है। फिल्म टाइगर नागेश्वर राव में नूपुर सेनन और रवि तेजा के अलावा गायत्री भारद्वाज, रेनु देसाई, अनुपम खेर, नासिर, जिशु सेनगुप्ता, हरीश पेराडी और मुरली शर्मा भी अलग-अलग किरादारों में दिखेंगे। फिल्म की एक्शन कोरियोग्राफी विश्वस्तरीय है। फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में पैन इंडिया रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें-इस नन्हीं बच्ची ने ‘सामी’ गाने पर किया ऐसा डांस कि फैन हो गई ‘पुष्पा’ की श्रीवल्ली।
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…