Hindi News

indianarrative

हॉटनेस में कमाल पर Bigg Boss में रही फिसड्डी, इन विदेशी हसीनाओं में से कोई नहीं जीती ट्रॉफी

Bigg Boss की विदेशी कंटेस्टेंट ने एक बार भी नहीं जीती ट्रॉफी

टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) का 16वां सीजन जल्द ही आगाज होने में चंद दिन और बाकी रह गए हैं। वैसे इस बात में कोई दोराए नहीं है जैसे-जैसे शो की रिलीज डेट करीब आ रही है लोगों के बीच कंटेस्टेंट्स की लिस्ट जानने की उत्सुकता भी बढ़ती जा रही है। वहीं दूसरी तरफ मेकर्स शो को हर बार की तरह अलग बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं। बिग बॉस के घर एंट्री लेने के लिए न केवल फैंस बल्कि सेलेब्स (Celebs) भी काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं। ऐसे कंटेस्टेंट्स की झलक देखने को मिलेगी, जिनके बारे में आप ज्यादा नहीं जानते होंगे। अब तक ‘बिग बॉस 16’ के लिए 18 कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं, जिनमें से सबसे पहला नाम कंटेस्टेंट यूट्यूबर अब्दुल राजिक हैं जो कि तजाकिस्तान के रहने वाले हैं। अब्दुल राजिक अपने गानों और क्यूटनेस से खूब नाम कमा चुकें हैं। भले ही अब्दुल राजिक कद में छोटे हो, लेकिन उनकी लोकप्रियता के आगे बड़े-बड़े स्टार्स भी फेल हैं। खास बात वह भाईजान के साथ फिल्म किसी का भाई किसी की जान में’ भी काम करने वाले हैं।

खैर, अगर बिग बॉस के इतिहास को उठाकर देखा जाये तो अब तक 13 से भी ज्यादा विदेशी कंटेस्टेंट इस शो में हिस्सा ले चुके हैं, जिसमें नोरा फतेही से लेकर सनी लियोनी समेत कई बड़ी हस्तियों के नाम शुमार है। लेकिन आज तक भी कोई विदेशी कंटेस्टेंट ये ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाया है। वैसे अब ये देखना बेहद दिलचस्प होगा कि अब्दू रोजिक क्या बिग बॉस 16 जीतकर इतिहास रच पाएंगे? आइए मिलवाते हैं बिग बॉस में हिस्सा लेने वाले विदेशी कंटेस्टेंस्ट्स से।

पामेला एंडरसन: प्लेबॉय मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवा चुकी कनाडियन अमेरिकन एक्ट्रेस और मॉडल पामेला एंडरसन भी बिग बॉस के सीजन 4 में नजर आ चुकी हैं। वह सिर्फ 3 तीनों के लिए बतौर गेस्ट नजर आई थीं। मगर मेकर्स की ये स्ट्रैटजी टीआरपी के लिए काफी काम आई थी।

सोफिया हयात: बिग बॉस में अरमान कोहली के साथ भयंकर लड़ाई के बाद सोफिया हयात खासा चर्चा में आई थीं। इतना ही नहीं उन्होंने तो उत्पीड़न की शिकायत दर्ज की थी। सोफिया हयात का जन्म लंदन में हुआ था। वह आजकल सोशल मीडिया पर सेंसेशन के चलते चर्चा में रहती हैं।

एली अवराम: बिग बॉस 7 में अपनी क्यूटनेस के चलते स्वीडिश एक्टर एली अवराम खासा चर्चा में रह थीं। सलमान खान की फेवरेट भी उन्हें कहा जाने लगा था। मगर 70 दिन बाद उनका शो से सफर खत्म हो गया था और वह जीतने से चूक गई थीं।

ये भी पढ़े: Bigg Boss 15: TRP के लिए इन 5 हसीनाओं के पीछे पड़ा ‘बिग बॉस’, Salman Khan की ले रहा मदद

वीना मल्लिक: पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मल्लिका हिंदुस्तान में बिग बॉस के चलते ही मशहूर हुई थीं। उनका चक्कर अमीषा पटेल के भाई अश्मित पटेल के साथ चला था जो कि कुछ दिन बाद तमाम आरोपों के साथ खत्म हो गया था। हालांकि शो में वह काफी पॉपुलर हुई थीं और उन्होंने 83 दिन बिग बॉस में गुजारे थे।

सनी लियोनी: कनाडा में जन्मीं सनी लियोनी की भारत में एंट्री बिग बॉस के जरिए ही हुई थी। पॉर्न फिल्मों में काम कर चुकीं सनी ने बिग बॉस 5 में हिस्सा लिया था। वह 49वें दिन बिग बॉस 5 में आईं और फिर 91वें दिन उनका ये सफर खत्म हो गया था। हालांकि इस बीच उन्हें महेश भट्ट ने बॉलीवुड फिल्म मिल गई थी।

नताशा स्तांकोविक: सर्बिया की मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक बिग बॉस सीजन 8 में नजर आई थीं। बिग बॉस के अलावा वह कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं। भारत आने के बाद उनकी लव स्टोरी इंडियन क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ शुरू हुई और फिर साल 2020 में दोनों ने शादी कर ली।

मंदाना करीमी: ईरानी एक्ट्रेस और मॉडल मंदाना करीमी बिग बॉस में विनर बनते बनते चूक गई थीं। वह बिग बॉस 9 की सेकेंड रनरअप रही। शो के बाद वह कई बॉलीवुड फिल्मों में बोल्ड अंदाज में नजर आई थीं। इतना ही नहीं वह कंगना के शो लॉकअप का हिस्सा भी रही थीं।

नोरा फतेही: आज कनाडियन एक्ट्रेस, मॉडल और डांसर नोरा फतेही बड़ी बड़ी एक्ट्रेस को लोकप्रियता के मामले में टक्कर दे रही हैं मगर उन्हें फेम बिग बॉस 9 से ही मिला था। ये शो उनके करियर के लिए लकी साबित रहा। वह शो के बीच में 56वें दिन आई थीं और 84वें दिन वह शो से इविक्ट हो गई थीं।