सलमान खान और कटरीना कैफ की आने वाली फिल्म ‘Tiger-3’ के टीजर में उनका एक्शन जबरदस्त है और शानदार डायलॉग भी सुनने को मिल रहे है। टीजर रिलीज होने के बाद अब सलमान खान के फैंस और टाइगर 3 का इंतजार कर रहे फैंस सोशल मीडिया पर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
आखिरकार सलमान खान की फिल्म Tiger-3 का वीडियो रिलीज हो गया है। उसका यह वीडियो टाइगर का मैसेज नाम से रिलीज किया गया है। डेढ़ मिनट के वीडियो में सलमान खान का टाइगर अंदाज देखते ही बन रहा है। टाइगर 3 के वीडियो में उनका जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है और शानदार डायलॉग भी टीजर में सुनने को मिल रहे है।
Till Now #EkThaTiger Teaser was the Best Teaser from Indian Cinema, From now Onwards It’s #TigerKaMessage from #Tiger3, Maneesh Sharma ne Kabir aur Ali ko peeche chor diya!
From Colour Grading to BGM to Action to VFX to Megastar #SalmanKhan‘s Presentation, Everything’s Top Notch pic.twitter.com/wblmIz8dct
— YOGESH (@i_yogesh22) September 27, 2023
आपको बता दें कि शाहरुख खान की जवान के बाद जितना फैंस को डंकी का इंतजार है। उतना ही फैंस को सलमान खान की Tiger-3 का भी इंतजार है, जिसकी झलक फैंस को सलमान खान ने नए वीडियो के साथ दिखा दी है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें इस बार टाइगर अपनी गद्दारी का सबूत देने की बात कहता हुआ नजर आ रहा है। इस टीजर को देखने के बाद फैंस फिल्म कब रिलीज होगी. इसे लेकर अपनी बेकरारी जाहिर करते हुए दिख रहे हैं।
Baap re baap 🔥🔥🔥
I’m going on mad because the Teaser of #Tiger3 is up to the mark, mind-blowing, and unbelievable action.
This diwali is literally. All records are shattered with #SalmanKhan. 🔥🔥🔥#Tiger3Teaser #TigerKaMessage #Tiger3 #SalmanKhan pic.twitter.com/FlNzqWWoGj
— 𝐊𝐀𝐁𝐈𝐑 ♛ (@ISalman_Rules) September 27, 2023
One man vs whole army 🔥
This particular sequence will turn theatre into stadiums 🔥🔥#SalmanKhan #Tiger3 pic.twitter.com/3KhO7XFI0x— 🔥UTKARSH🔥 (@BEINGRADHE2727) September 27, 2023
I m numb right now😭don’t know how to express my love,excitement,my emotions for the teaser..total goosebumps💥 this is how #SalmanKhan should be presented that matches his aura,his megastardom..tiger soo rha tha to baaki sb bhut uchal lie ab side ho jao baap is back🔥🔥#Tiger3 pic.twitter.com/yg9oyCBqdp
— 𝔸𝕪𝕖𝕤𝕙𝕒 (@salvi_ak) September 27, 2023
1 मिनट 29 सेकंड के वीडियो में सलमान खान का भरपूर एक्शन देखने को मिल रहा है। वहीं वीडियो में गद्दार की कहानी देखने को मिलेगी। इतना ही नहीं टाइगर अपने बेटे की भी बात करते हुए नजर आ रहे हैं। इस टीजर को देखने के बाद फैंस कह रहे हैं कि यह फायर होने वाली है
यह भी पढ़ें-रिलीज होने वाला है ‘Mission Raniganj’ का ट्रेलर 1,989 के कोयला हादसा पर आधारित है फिल्म।