50 और 60 के दशक में अपनी खूबसूरती और बेहतरीन अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करने वाली वहीदा रहमान आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। उनका जन्म 3 फरवरी सन 1938 में तमिलनाडु के चेंगलपट्टु में हुआ था। बचपन में वो डॉक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन आर्थिक परेशानियों के चलते उन्हें फिल्मों में काम करना पड़ा। अपनी काबिलियत के दम पर उन्होंने हिंदी सिनेमा में अलग मुकाम पाया। उन्हें पद्मश्री और पद्मभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है। वहीदा ने यूं तो कई किस्से मशहूर है, लेकिन अमिताभ बच्चन से जुड़े एक किस्से ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी।
यह भी पढ़ें- PM Modi ने इस स्कीम में हो रहे फर्जीवाड़े का निकाला 'तोड़', अब इस दस्तावेज के बिना नहीं मिलेंगे पैसे
ये किस्सा फिल्म 'रेश्मा और शेरा' से जुड़ा हुआ है। इस फिल्म की शूटिंग करते हुए एक सीन के दौरान अमिताभ बच्चन को जोरदार एक थप्पड़ मारना था। वहीदा रहमान के लिए इससे ज्यादा खुशी का पल क्या हो सकता था, उन्होंने अमिताभ को बता दिया था सावधान रहना मैं जोरदार थप्पड़ लगाऊंगी। ऐसे में सीन शुरू होते ही वहीदा जी ने अमिताभ बच्चन को जोरदार चांटा जड़ दिया। हालांकि जो बात वहीदा ने मजाक में कही थी वो सच हो गई। जब सीन खत्म हुआ तो हर किसी को पता चला कि ये थप्पड़ रियल था। सीन खत्म होते ही वहीदा रहमान के पास अमिताभ बच्चन जाकर बोले- काफी अच्छा था वहीदा जी।
यह भी पढ़ें- फरवरी में बन रहा 'घातक' पंचग्रही योग, भारत-चीन के बीच बढ़ेगा तनाव, कई देशों में युद्ध जैसे हालात
वहीदा रहमान ने ये किस्सा कपिल शर्मा शो में सुनाया था। वहीदा रहमान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि जब वह छोटी थीं तो वह अक्सर शीशे के सामने खड़े होकर अजीब-अजीब से चेहरे बनाया करती थीं। वहीदा ने कहा- 'एक बार जब मेरे पिता ने यह देखा तो उन्होंने मेरी मां से इसका चेकअप करवाने के लिए कहा कि कहीं मैं पागल तो नहीं हो गई हूं। लेकिन जब उन्होंने एक दिन मुझसे इसकी वजह पूछी तो मैंने कहा कि मैं अपने चेहरे से लोगों को हंसाना और रुलाना चाहती हूं, लेकिन तब मुझे नहीं पता था कि मैं वाकई एक्ट्रेस बन जाऊंगी।'