स्वास्थ्य

कमाल की हैं ये चींटियां इंसान को सूंघकर कर लेंगी कैंसर की पहचान?स्टडी ने किया चौंकाने वाला दावा

कैंसर (cancer) इतनी जानलेवा बीमारी है जो हर साल लाखों लोगों की जान लेता है। ट्रीट में थोड़ी सी देरी मरीज को मौत के और करीब लाकर खड़ा कर देता है। क्योंकि कैंसर एक एक ऐसी बीमारी है जिस का सटीक इलाज आज तक नहीं मिल पाया है। सबसे बड़ी बात कि इस बीमारी का अगर सही समय पर पता ना चले तो यह और घातक हो जाती है और फिर मरीज की जान बचने की उम्मीद एकदम कम हो जाती है। इसके ट्रीटमेंट और इसके चेकअप में बहुत खर्च होता है, जिसकी वजह से कई लोग जो गरीब तबके से आते हैं या जिनकी आर्थिक स्थिति इतनी बेहतर नहीं होती वह कैंसर का चेकअप भी नहीं कराते। लेकिन वैज्ञानिकों ने अपनी एक लेटेस्ट स्टडी में दावा किया है कि एक खास प्रजाति की चीटियां सूंघकर कैंसर का पता लगा लेंगी। अगर यह रिसर्च सफल रहा तो इससे लोगों को काफी मदद मिलेगी।

क्या है यह रिसर्च

फ्रेंच नेशनल सेंटर फॉर साइंटिफिक रिसर्च ने कुछ समय पहले अपनी एक लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया कि कैंसर डिटेक्ट करने में यह खास प्रकार की चीटियां कुत्तों से ज्यादा सफल हो सकती हैं। यह रिसर्च रिपोर्ट प्रोसीडिंग्स ऑफ द रॉयल सोसाइटी में पब्लिश की गई थी। इसके अनुसार, यूरोप और दक्षिण एशिया में पाई जाने वाली फॉर्मिका फ्यूस्का चींटियों के अंदर एक खास गुण होता है जिसकी वजह से यह सूंघकर पता लगा सकती हैं किस इंसान को कहां कैंसर की बीमारी है।

ये भी पढ़े: सोने में लिपटी शख्स की ममी मिलने से मची खलबली,सालो पहले करता था मिस्र के राज की रखवाली

चीटियों को कैसे पता चलता है

जब कोई मरीज कैंसर की बीमारी से जूझ रहा होता है तो उसके शरीर में मौजूद कैंसर (cancer) के ट्यूमर से एक वोलेटाइल ऑर्गेनिक कंपाउंड नाम का केमिकल निकलता है। यह केमिकल हमारे शरीर से पेशाब और पसीने के रास्ते बाहर निकलता है। इसी केमिकल को यह खास प्रजाति की चीटियां सूंघ लेती हैं और डॉक्टरों को कैंसर का पता चल जाता है। अगर यह रिसर्च कामयाब हो जाता है तो आने वाले समय में कैंसर के चेकअप में जो भारी-भरकम रकम खर्च करनी होती है, उससे आम आदमी को राहत मिलेगी।

नई स्टडी में चौंकाने वाला खुलासा

बता दें कि लंबे समय से तेज स्मेल वाले कुत्तों को कैंसर (cancer) की पहचान करने की ट्रेनिंग मिलती रही है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कैंसर काफी तेजी से शरीर में फैलता है।अक्सर एडवांस स्टेज में पहुंचने के बाद इस घातक बीमारी की पहचान हो पाती है। ऐसे में विशेषज्ञ ऐसे तरीकों की तलाश कर रहे हैं जिससे प्राइमरी स्टेज में ही कैंसर डिटेक्ट हो जाए। फ्रेंच नेशनल सेंटर फॉर साइंटिफिक रिसर्च ने कुछ दिन पहले अपनी लेटेस्ट स्टडी में दावा किया था कि कैंसर डिटेक्ट करने में चींटियां डॉग्स से ज्यादा सफल हो सकती हैं।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago