Bird Flu: कोरोना के साथ बर्ड फ्लू ने दी दस्तक! पक्षियों की धड़ाधड़ मौत से उड़े होश

कोरोना के खतरे के बीच दिल्ली और आस-पास के राज्यों में एक और आफत आने की आशंका बढ़ गई है। खबरों के मुताबिक देश में बर्ड फ्लू (Bird Flu) फैलने की आशंका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी आपातकालीन इंतजाम करने के निर्देश जारी किए हैं। दिल्ली के नजदीक राजस्थान में पक्षियों के अचानक मरने से यह चिंता और भी बढ़ गई है। बर्ड फ्लू (Bird Flu) वायरस की पुख्ता जानकारी के लिए मृत पक्षियों के सेंपल भोपाल और पुणे की लैब भेजे जा रहे हैं।

राजस्थान के जयपुर समेत 7 जिलों में 24 घंटों में 135 और कौओं की मौत होने की सूचना मिली है। राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने हालात की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित कर दिए हैं। साथ ही, चार संभागों में विशेषज्ञ दल भी भेजे गए हैं। सांभर झील में बड़े पैमाने पर पक्षियों की अचानक मृत्यु की घटना के बाद यह दूसरी सबसे बड़ी मुसीबत सामने आई है। मृत पक्षियों के सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। ऐसा बताया जाता है कि कुछ में वायरस पाया गया है। हालांकि पूरी तरह से पुख्ता जानकारी के लिए वायरस को अगली लैबोरेटरी में भेजा गया है।

राजस्थान की तरह हिमाचल प्रदेश के पोंग डैम इलाके में 1,400 से अधिक प्रवासी पक्षियों की रहस्यमयी मौत हो गई। एहतियातन कांगड़ा जिला प्रशासन ने बांध के जलाशय में सभी तरह की गतिविधियों में अगले आदेश तक रोक लगा दी है। बर्ड फ्लू (Bird Flu) वायरस या  मौत के कारण का पता लगाने के लिए भोपाल स्थित हाई सिक्यॉरिटी एनिमल डिजीज लैब में सैंपल भेजे गए हैं।

मध्य प्रदेश में इंदौर के एक निजी कॉलेज परिसर में मृत पाए गए 100 से ज्यादा कौओं में से 2 की जांच में 'एच-5 एन-8' वायरस पाए गए। इसके बाद राज्य के लोकस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अधीन कार्यरत पशु चिकित्सा विभाग और अन्य संबंधित विभाग सक्रिय हो गए हैं। इसी क्रम में एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के अतिरिक्त संचालक डॉ. शैलेष साकल्ले ने इंदौर पहुंचकर मामले की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।

गुजरात में भी 53 पक्षियों के मरने की खबर से राज्य का शासन-प्रशासन चौकन्ना हो गया है। वहां पक्षियों की मौत के पीछे बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही है। प्रदेश के जूनागढ़ स्थित बांटला गांव में 53 पक्षी मरे हुए मिले थे।

 .

सतीश के. सिंह

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago