कोविड19 वैक्सीन चंद हफ्ते दूर, पहली खेप में 'चंद लोगों' को ही लगेगा टीका

कल के सर्वदलीय बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से चंद हफ्तों में <a href="https://hindi.indianarrative.com/world/corona-vaccine-under-threat-international-mafia-may-break-supply-chain-20105.html" target="_blank" rel="noopener noreferrer">कोरोना वैक्सीन</a> (covid 19 vaccine) तैयार होने की बात कहने के बाद टीकाकरण को लेकर तैयारियां शुरू हो गई  हैं। पीएम ने शुक्रवार को कहा था कि जैसे ही वैज्ञानिक हरी झंरी देंगे वैक्सीनेसन शुरू हो जाएगा। हालांकि, पीएम ने वैक्सीन को लेकर बहुत बातें नहीं की थी, लेकिन ये बात जरूर सामने आईं थी कि पहले चरण में किसे लगेगी वैक्सीन?

इसमें चार समूह शामिल हैं। ये ऐसे समूह हैं जिनको कोविड 19 से बहुत ज्यादा खतरा है। आइए जानते हैं इन चारों समूहों  के बारे में जो टीकाकरण की प्राथमिकता में शामिल हैं। उन्होंने शुक्रवार को बताया कि एक्सपर्ट्स ये मानकर चल रहे हैं कि अब कोरोना की वैक्सीन (covid 19 vaccine)के लिए बहुत ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। टीकाकरण अभियान में प्राथमिकता कोरोना के मरीजों के इलाज में जुटे हेल्‍थकेयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और जो पहले से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं, वैसे बुजुर्ग लोगों को दी जाएगी।

उन्‍होंने वैक्सीन की कीमत पर कहा, केंद्र सरकार इस बारे में राज्य सरकारों के साथ बात कर रही है। वैक्सीन की कीमत को लेकर फैसला, जनस्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए किया जाएगा और राज्य सरकारों की इसमें पूरी सहभागिता होगी।

<strong>प्राथमिकता में हैं हेल्‍थकेयर वर्कर्स </strong>

पहला प्रॉयरिटी ग्रुप है हेल्‍थकेयर वर्कर्स का। इनमें वो लोग हैं जिन्‍होंने महामारी की शुरुआत से लड़ाई लड़ी है। डॉक्‍टर्स, नर्सेज, पैरामेडिक्‍स, हेल्‍थकेयर सपोर्ट स्‍टाफ इस ग्रुप में शामिल होंगे। ये कोविड19  मरीजों के सबसे ज्‍यादा संपर्क में आते हैं, इसलिए संक्रमण का खतरा भी सबसे ज्‍यादा इन्‍हें ही है। ऐसे में टीके पर सबसे पहला अधिकार इन्‍हीं का होगा।

<strong>पुलिस, सेना और अन्य सेवाओं वाले कर्मी </strong>

सरकार का दूसरा प्रॉयरिटी ग्रुप है फ्रंटलाइन वर्कर्स का। हेल्‍थकेयर के अलावा कई ऐसी सेवाएं रहीं हैं जिन्‍होंने महामारी के समय में भी नागरिकों का ध्‍यान रखना नहीं छोड़ा। सेना, पुलिस, फायर ब्रिगेड, नगर निगम जैसे सेक्‍टर्स इसका हिस्‍सा होंगे। ये वो लोग हैं जिन्‍होंने देश की डिफेंस और सिविक जरूरतों का महामारी के वक्‍त ध्‍यान रखा है, इसलिए कोविड वैक्‍सीन की लिस्‍ट में उनका नंबर दूसरा होगा।

<strong>50 साल से ज्यादा उम्र वाले हैं प्राथमिकता में  </strong>

जिनकी उम्र 50 साल से ज्‍यादा है। कोविड-19 का प्रभाव इससे ज्‍यादा उम्र वाले लोगों पर अधिक देखने को मिला है। मौतों के आंकड़े भी 50 साल से ज्‍यादा उम्र वाले मरीजों में ज्‍यादा हैं। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि वैक्‍सीन उन्‍हें पहले मिले। सरकार ने बुजुर्ग लोगों को प्रॉयरिटी लिस्‍ट में तीसरे नंबर पर रखा है। यानी अगर आपकी उम्र 50 साल से ज्‍यादा है तो आपको पहले चरण में ही टीका लग जाएगा।

<strong>50 साल से कम जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं </strong>

चौथा प्रॉयरिटी ग्रुप ऐसे लोगों का होगा जो 50 साल से कम उम्र के होंगे मगर उन्‍हें पहले से गंभीर बीमारियां हैं। यह पहले चरण का दूसरा सबसे बड़ा प्रॉयरिटी ग्रुप होगा। दो या उससे ज्‍यादा बीमारियों वाले लोगों को 'हल्‍के, मॉडरेट और गंभीर' में क्‍लासिफाइड किया जा सकता है ताकि उसी हिसाब से टीकाकरण के लिए बुलाया जाए। हालांकि, पहले चरण से किडनी की हल्‍की बीमारी या मॉडरेट हाई ब्‍लड प्रेशर वाले मरीजों को बाहर रखे जाने की संभावना है।.

रोहित शर्मा

Guest Author

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago