कोरोना वायरस (covid19) को लेकर दुनिया में हलचल तेज हो गई है। जब से ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन सामने आया है लोगों में कोरोना का डर बढ़ने लगा है। हालांकि, कोरोना संक्रमण में बहुत ज्यादा वृद्धि नहीं हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार, वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस मामलों की कुल संख्या 7.86 करोड़ से अधिक हो गई है। वहीं <a href="https://hindi.indianarrative.com/india/covid19-people-from-the-uk-call-040-24651119-and-get-tested-know-what-is-the-preparation-22222.html" target="_blank" rel="noopener noreferrer">संक्रमण से होने वाली मौतें 17.2 लाख</a> से अधिक हो गई है। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय ने गुरुवार को दी।
<strong>यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने गुरुवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि, वर्तमान में वैश्विक मामले और मौत क्रमश: 78,623,752 और 1,729,166 हो गए हैं। सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक कोविड प्रभावित देश है, यहां संक्रमण के 18,455,656 मामले और 326,088 मौतें दर्ज की गई हैं। </strong>
संक्रमण के मामलों के हिसाब से अमेरिका के बाद भारत 10,099,066 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 146,444 है। सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, दस लाख से अधिक पुष्ट मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (7,365,517), रूस (2,905,196), फ्रांस (2,562,615), ब्रिटेन (2,155,996), तुर्की (2,082,610), इटली (1,991,378), स्पेन (1,842,289), जर्मनी (1,588,162), अर्जेंटीना (1,563,865), कोलम्बिया (1,530,593), मेक्सिको (1,338,426), पोलैंड (1,226,883), ईरान (1,177,004), यूक्रेन (1,018,199) और पेरू (1,000,153) है।
संक्रमण से हुई मौतों के मामले में अमेरिका के बाद ब्राजील 189,220 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं 20,000 से अधिक मौत दर्ज करने वाले देश मेक्सिको (120,311), इटली (70,373), ब्रिटेन (69,157), फ्रांस (62,098), ईरान (54,156), रूस (51,810), स्पेन (49,698), अर्जेंटीना (42,314), कोलंबिया (40,931), पेरू (37,218), जर्मनी (28,527), पोलैंड (26,255), दक्षिण अफ्रीका (25,657) और इंडोनेशिया (20,408) है।.
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…