भारत में वैश्विक महामारी कोविड-19 के खिलाफ जंग में एक और मील का पत्‍थर पार कर लिया। प्रतिदिन 10 लाख से ज्‍यादा जांच कराने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप पिछले 24 घंटों में 10,66,022 नमूनों की जांच की गई। इस तरह भारत में कुल मामलों की समग्र जांच संख्‍या बढ़कर 13 करोड़ से ज्यादा (13,06,57,808) हो गई। पिछले करीब एक करोड़ मामलों की जांच मात्र 10 दिन की अवधि में की गई।
प्रतिदिन औसतन 10 लाख से ज्‍यादा नमूनों की जांच से समग्र पॉजिटिव मामलों की दर को कम स्‍तर पर कायम रख पाना सुनिश्चित किया जा सका है। इस तरह इसमें फिलहाल गिरावट का रुख दिख रहा है। पॉजिटिव मामलों की राष्‍ट्रीय समग्र दर आज 6.93 प्रतिशत है, जो कि सात प्रतिशत के स्‍तर से कम है। कल प्रतिदिन पॉजिटिव मामलों की दर मात्र 4.34 प्रतिशत थी। बड़ी संख्‍या में टेस्‍ट कराए जाने से पॉजिटिव मामलों की दर में गिरावट आई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान 46,232 लोग कोविड से संक्रमित पाए गए। प्रतिदिन पॉजिटिव मामलों की दर का 4.34 प्रतिशत पर रहना दर्शाता है कि कुल आबादी के बीच बड़ी संख्‍या में नमूनों की जांच कराई गई है। अमेरिका और यूरोप के देशों में पॉजिटिव मामलों में लगातार हो रही वृद्धि के बरक्‍स भारत महामारी के फैलाव को काबू में रखने के लिए सचेत रूप से हर संभव कदम उठा रहा है। उत्‍तर भारत के कुछ राज्‍यों में कोविड मामलों में हुई वृद्धि को देखते हुए केन्‍द्र ने सभी राज्‍यों और केन्‍द्र शासित प्रदेशों को टेस्‍ट की संख्‍या बढ़ाने की सलाह दी है। समस्‍त भारत की तुलना में 24 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों में हर 10 लाख की आबादी पर अधिक टेस्‍ट कराए गए।
उन सभी 12 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों, जहां राष्‍ट्रीय औसत की तुलना में प्रति 10 लाख की आबादी पर कम टेस्‍ट कराए गए हैं, उन्‍हें टेस्‍ट के स्‍तर को पर्याप्‍त रूप से बढ़ाने की सलाह दी गई। भारत में फिलहाल 4,39,747 सक्रिय मामले हैं जो कि भारत के कुल पॉजिटिव मामलों का 4.86 प्रतिशत हैं और जो कि पांच प्रतिशत के स्‍तर से कम हैं।
भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 49,715 नए रोगी ठीक होकर घर लौटे हैं। इस तरह ठीक हुए रोगियों की कुल संख्‍या 84,78,124 हो गई है। रोगियों के ठीक होने की दर आज 93.67 पर आ गई है। सक्रिय मामलों और ठीक हुए मामलों के बीच का अंतर क्रमश: बढ़ रहा है और यह 80,38,377 पर आ गया है। ठीक होने वाले रोगियों के 78.19 प्रतिशत मामले 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्र‍देशों से हैं। दिल्‍ली में 8,775 लोग कोविड के बाद ठीक हुए हैं। महाराष्‍ट्र में 6,945 और केरल में 6,398 नए रोगी ठीक हुए हैं।
10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों ने नए मामलों की सूरत में 77.69 प्रतिशत का योगदान किया। दिल्‍ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 6,608 मामले दर्ज किए गए हैं। केरल में 6,028 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जबकि महाराष्‍ट्र में कल 5,640 नए मामले दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटों के दौरान इस रोग से हुई 564 लोगों की मौत के मामलों में से 82.62 प्रतिशत मामले 10 राज्‍यों/केन्‍द्र शासित प्रदेशों से हैं। मौत के नए मामलों में से 27.48 प्रतिशत मामले महाराष्‍ट्र से हैं। जिसने 155 मौतें दर्ज की हैं। दिल्‍ली में भी 118 मौतें दर्ज की गई हैं जो कि कुल मामलों का 20.92 प्रतिशत हैं।.
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…