Coronavirus: होली के रंग में भंग- महाराष्ट्र में लॉक डाउन, कोरोना ब्लास्ट पर सीएम ठाकरे ने अफसरों को दिए ये सख्त निर्देश

<p>
 कोविड टास्क फोर्स की महाराष्ट्र में लॉकडाउन की सिफारिश पर सीएम उद्धव ठाकरे ने लॉक डाउन का रोड मैप तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं। मतलब यह है कि महाराष्ट्र में किसी भी क्षण लॉक डाउन का ऐलान किया जा सकता है।  कोविड टास्क फोर्स ने कहा है कि लॉक डाउन न लगाया गया तो कोरोना केसेस बढ़ने और मौत ज्यादा होने की भी आशंका  है। वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों और कोविड टास्क फोर्स के साथ बैठक में उद्धव ठाकरे ने निर्देश दिए हैं कि अगर लोग कोविड ​​से संबंधित नियमों का उल्लंघन करना जारी रखते हैं तो लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों के लिए तैयार रहें।</p>
<p>
सीएम ठाकरे ने बैठक में कहा कि कोरोना के बढ़ते केसेस के कारण स्वास्थ्य सुविधाएं कम पड़ने लगी हैं। सरकार ने मीटिंग में फैसला लिया लिया कि सभी नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। अगर फिर भी लोग नहीं मान रहे हैं तो लॉकडाउन के लिए रोडमैप तैयार करें। सरकार ने मंत्रालय सहित सभी सरकारी आफिस में विजिटर पर अगले आदेश तक रोक लगाई है।</p>
<p>
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को स्वास्थ्य अधिकारियों और कोविड टास्क फोर्स के साथ अहम बैठक की। बैठक में सीएम ठाकरे ने कहा कि अगर लोग कोरोना नियमों का उल्लंघन जारी रखते हैं तो लॉकडाउन की तरह पाबंदियों की तैयारी करें। कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं,क्योंकि लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसलिए लॉकाडाउन जैसे सख्त कदम उठाने की जरूरत है। सीएम उद्धव ने अधिकारियों से लॉकडाउन का रोडमैप तैयार करने को कहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्लान बनाएं कि लॉकडाउन का इकॉनमी पर कम से कम असर पड़े।</p>
<p>
आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस संक्रमण की साप्ताहिक संक्रमण दर राष्ट्रीय औसत 5.04 प्रतिशत से अधिक है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक संक्रमण दर 22.78 प्रतिशत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। महाराष्ट्र के अलावा, जिन अन्य सात राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में राष्ट्रीय औसत से अधिक संक्रमण दर हैं, वे हैं- चंडीगढ़ (11.85 प्रतिशत), पंजाब (8.45 प्रतिशत), गोवा (7.03 प्रतिशत), पुदुचेरी (6.85 प्रतिशत), छत्तीसगढ़ (6.79 प्रतिशत), मध्य प्रदेश (6.65 प्रतिशत) और हरियाणा (5.41 प्रतिशत)।</p>
<p>
वहीं होली के त्यौहार को लेकर महाराष्ट्र की अलग-अलग जगहों के स्थानीय प्रशासन की तरफ से कुछ गाइडलाइंस जारी की गई हैं। राज्य में प्रदेश सरकार ने आज (28 मार्च) से  15 अप्रैल तक रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। इसके अलावा रात 8 बजे से बाजार बंद करने से लेकर अन्य तमाम गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है। मुंबई में सार्वजनिक स्थलों पर होली मनाने की मनाही है। मुंबई महापालिका ने मुंबई में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सावधानी के तौर पर निजी या सार्वजनिक जगहों में होली का उत्सव मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। साथ ही जो भी इन नियमों का पालन नहीं करेगा, उस पर मुंबई महापालिका की तरफ से कार्रवाई किए जाने संकेत दिए गए है।</p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago