COVID-19 वैक्सिन विकसित करने में लगी तीन टीमों से आज बात करेंगे पीएम मोदी

COVID-19 से बचाव के लिए टीके विकसित करने में लगीं तीन टीमों के साथ आज पीएम नरेंद्र मोदी बात करेंगे। पीएम वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ. रेड्डी के दल से COVID-19 के टीके को विकसित किए जाने के संबंध में जानकारी लेंगे। पीएम कार्यालय ने ट्वीट कर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  30 नवंबर, 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से COVID-19 के टीके विकसित करने में जुटे तीन दलों के साथ बातचीत करेंगे। जिन टीमों से पीएम बात करेंगे, उनमें जेनोवा बायोफार्मा, बायोलॉजिकल ई और डॉ. रेड्डी के दल शामिल हैं।

इससे पहले, पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते शनिवार को तीन शहरों का दौरा कर वहां के संस्थानों में कोरोना के टीके बनाने की प्रगति जानी थी। पीएम मोदी ने अहमदाबाद स्थित जाइडस बायोटेक पार्क, हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक और पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का दौरा किया। इस दौरान पीएम ने गर्व प्रकट करते हुए कहा था कि भारत में विकसित किए जा रहे हैं स्वदेशी टीकों में अब तक प्रगति काफी अच्छी रही है। उन्होंने टीके को वितरित किए जाने की प्रक्रिया को और बेहतर करने के संबंध में सुझाव भी मांगे।
<h2>जम्मू-कश्मीर में 471 नये मामले</h2>
जम्मू एवं कश्मीर में रविवार को कोरोना के 471 नए मामले सामने आए। इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 109,854 हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि जम्मू और कश्मीर में और 492 मरीज ठीक हुए। इसके साथ संक्रमण से उबरने वालों की कुल संख्या 103,082 तक पहुंच गई।

एक आधिकारिक बुलेटिन के मुताबिक, 471 नए मामलों में से 260 जम्मू संभाग से और 211 कश्मीर संभाग से हैं। जम्मू-कश्मीर में अब तक 109,854 लोग COVID-19 से संक्रमित हैं। रविवार को और 5 मौत होने के साथ अब तक 1,685 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। अब सक्रिय मामलों की संख्या 5,087 है।
<h2>MP में संक्रमण में फिर तेजी</h2>
MP में COVID-19 संक्रमित मरीजों की बढ़ोतरी की रफ्तार एक बार फिर तेज हो चली है। बीते 24 घंटे में 1514 मरीज बढ़े, वहीं अब तक 3250 मरीजों की मौत हो चुकी है। मिली जानकारी के मुताबिक, आंकड़े बताते हैं कि कुल मरीजों की संख्या बढ़कर दो लाख चार हजार 745 हो गई है। बीते 24 घंटों में 1514 मरीज बढ़े हैं। इंदौर में 536 मरीज बढ़ने से कुल मरीजों की संख्या 41626 हो गई है, वहीं भोपाल में 339 मरीज बढ़े और यहां कुल मरीजों का आंकड़ा 31672 हो गया है।

राज्य में बीमारी से मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। बीते 24 घंटों में 13 मरीजों की मौत हुई है। अब तक बीमारी से 3250 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य में बीते 24 घंटों में 1508 मरीज स्वस्थ हुए। अब तक कुल एक लाख 86 हजार 521 मरीज स्वस्थ हुए हैं। इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 14974 है।
<h2>गुरुग्राम में 479 नये मामले</h2>
गुरुग्राम में रविवार को कोरोना के 479 नए मामले सामने आए हैं। इस बीच शहर में कोरोना से पांच लोगों की मौत हो गई, जिससे यहां इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 288 हो गई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, गुरुग्राम में COVID-19 के मामले अब बढ़कर 49,098 हो गए हैं।

शहर में अब 6,610 एक्टिव केस हो गए हैं। अब तक कुल 42,650 लोग रिकवर हुए हैं, जिसमें रविवार को रिकवर हुए 681 मामले शामिल हैं। गुरुग्राम के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. वीरेंद्र यादव ने कहा, पिछले महीने से हम COVID-19 जांच में 500 से अधिक पॉजिटिव मामले पा रहे हैं। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है।
<h2>दिल्ली में 4906 नये मामले</h2>
दिल्ली सरकार ने रविवार को कहा कि इस महीने की शुरुआत में प्राप्त हुए आंकड़ों में शहर में नए मामलों के साथ-साथ मृत्युदर में भी गिरावट देखने को मिल रही थी। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में 4,998 नए मामले सामने आए, वहीं रविवार को नए मामलों की संख्या 4,906 रही।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, पॉजिटिविटी रेट 15.26 फीसद से घटकर 7.24 फीसद (शनिवार तक) हो गया है। यह एक राहत पहुंचाने वाली बात है, क्योंकि यह इस ओर इशारा करता है कि महामारी में निरंतर गिरावट हो रही है। केंद्र सरकार द्वारा आरटी-पीसीआर परीक्षणों को बढ़ावा दिए जाने के आदेश का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि प्रयोगशालाओं की क्षमता इतनी भी अधिक नहीं है, लेकिन सरकार हर संभव कोशिश कर रही है।.

रोहित शर्मा

Guest Author

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago