Hindi News

indianarrative

WHO चीफ ने दी चेतावनी, कहा- अभी खत्म नहीं हुआ कोरोना- इतने में खुले में न घूमे दुनिया

WHO चीफ ने दी चेतावनी, कहा- अभी खत्म नहीं हुआ कोरोना

कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख ने दुनियाभर को चेताते हुए कहा है कि, कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है, किसी भी तरह का इसे लेकर नजरअंदाज करना खरता मोल लेना है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह महामारी तभी खत्म होगी जब दुनिया इसे समाप्त करना चाहेगा। दुनिया को इससे निपटने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य उपकरणों का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल करने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें- कहीं आपने Corona Vaccine की दूसरी डोज इतने दिन बाद तो नहीं ली

बर्लिन में वर्ल्ड हेल्थ समिट को संबोधित करते WHO प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेबियस ने कहा कि, कोरोना महामारी तब समाप्त होगी, जब दुनिया इसे खत्म करना चाहेगी. यह हमारे हाथ में है। हमारे पास वे सभी उपकरण हैं, जिनकी हमें जरूरत है, प्रभावी सार्वजनिक स्वास्थ्य और चिकित्सा उपकरण। लेकिन दुनिया ने उन उपकरणों का अच्छी तरह से इस्तेमाल नहीं किया है। एक हफ्ते में करीब 50,000 मौतें हुई हैं, ऐसे हालात में महामारी खत्म होने में अभी समय है।

यह भी पढ़ें- Delta Variant के खिलाफ लड़ने के लिए आम लोगों को बूस्टर खुराक जरूरी है या नहीं? देखिए नई स्टडी

इसके साथ ही उन्होंने G20 देशों से भी आग्रह करते हुए कहा कि, वे अफनी 40 प्रतिशत आबादी को कोवैक्स तंत्र और अफ्रीकी वैक्सीन अधिग्रहण ट्रस्ट (AVAT) में सक्रिय रूप से संलग्न करें। WHO की वेबसाइट की वाने तो कोवैक्ट और ACT का उद्देश्य दुनिया के हर देश के लिए विकास, उत्पादन और कोविड-19 के परीक्षण, उपचार और टीकों तक समान पहुंच में तेजी लाना है। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने दुनियाभर में कोरोना वैक्सीन के उचित वितरण के लिए 8 बिलियन डॉलर इकट्ठा करने में G-20 देशों से मदद करने की अपील की थी।