<p>
<span style="font-size:16px;">वायु सेना को अपग्रेड करने का हर प्रयास भारतीय सरकार की ओर से किया जा रहा है। भारत को दो फ्रंट चीन और पाकिस्तान से काफी चुनौती मिल रही है। इन दोनों पड़ोसी देशों से निपटने में वायु सेना का अहम रोल होगा। ऐसे में युद्ध जैसे हालात से निपटने के लिए भारत पूरी तैयारी में जुटा है। कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी ने हाल ही में 83 हल्के लड़ाकू विमान तेजस की खरीद का सौदा हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के साथ किया है। तेजस के बाद अब मिग-29 और सुखोई लड़ाकू विमानों की संख्या भी बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। इन दो युद्धक विमानों के आने से भारतीय वायु सेना को काफी मजबूती मिलेगी। </span></p>
<p>
<span style="font-size:16px;">रिपोर्ट के मुताबिक भारत 21 मिग-29 युद्धक विमान और 12 सुखोई एमकेआई-30 रूस से खरीदेगा। इसके लिए रूसी निर्माता कंपनी रोसोबोरोन एक्सपोर्ट को प्रपोजल (आरएफपी) दिया गया है। भारतीय वायु सेना में अभी मिग-29 विमानों की संख्या 59 है। जबकि 272 सुखोई विमानों को शामिल करने की डील रूस के साथ पहले ही हुई थी। इस डील के तहत भारत और रूस को मिलकर सुखोई विमान का निर्माण करना था। </span></p>
<p>
<span style="font-size:16px;">272 में से 268 सुखोई विमान वायु सेना में इंडक्ट किए जा चुके हैं। हालांकि इनमें से 9 विमान हाल के वर्षों में क्रैश या फिर दुर्घटना में नष्ट हो चुके हैं। 83 तेजस विमानों को 2024 से 2028 के मध्य वायु सेना में शामिल किए जाने की योजना है। तेजस विमानों के साथ मिग-29 और सुखोई एमकेआई-30 के आने से इंडियन एयर फोर्स की मारक क्षमता और घातक हो जाएगी।&nbsp;</span></p>
ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…
मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…
हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…
इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…
Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…
The Kashmir Files के डायरेक्टर पर बॉलीवुड अदाकारा आशा पारेख बुरी तरह बिफर गई। विवेक…