कोरोना के दूसरे लहर से सहमा बिहार, सार्वजनिक सभा-होली मिलन पर रोक, स्कूल भी हो सकते हैं बंद

<p>
देश को कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 17 मार्च को सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक बलाई है। इस बैठक में कोरोना से निपटने के लिए आगे की रणनीति पर चर्चा हो सकती है। वहीं बिहार सरकार भी कोरोना को लेकर सतर्क दिख रही है। इसी को लेकर सीएम नीतीश कुमार (Coronavirus Alert Bihar) भी गंभीर देख रहे हैं। सोमवार को इसी वजह से मुख्य सचिव की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की महत्वपूर्ण बैठक हुई है।</p>
<p>
बिहार में सार्वजनिक जगहों पर होली मिलन समारोह आयोजित नहीं किए जाएंगे। होली मिलन समारोह के ऊपर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। होली पर्व के दौरान सरकार ने लोगों से एहतियात बरतने की सलाह भी दी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि कोरोना के बढ़ते आंकड़े को लेकर हम निगरानी रखे हुए हैं। हमने अपने विभाग के प्रधान सचिव सहित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोरोना की जांच को बढ़ाया जाए। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड हैं, वहां रैंडम जांच की व्यवस्था शुरू की जाए।</p>
<p>
मीडिया से बातचीत में स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सिविल सर्जन समेत दूसरे अधिकारियों को अधिक से अधिक लोगों की जांच कराने को कहा गया है। साथ ही रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, बस स्टैंड पर बाहर से आने वालों की भी जांच होगी। कंटेनमेंट जोन बनाने, इलाज की पुख्ता तैयारी रखने जैसे तमाम निर्देश दिए गए हैं। लोगों से भी भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाने की सलाह दी जा रही है। बाहर से आने वालों से जांच कराने, मास्क पहनने और हाथ धोते रहने संबंधित बचाव के उपाय अपनाने की अपील की गई है।</p>
<p>
पटना की सिविल सर्जन विभा सिंह ने होली में कोरोना जांच की तैयारियों को लेकर मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन और एयरपोर्ट ऑथोरिटी से स्वास्थ्य विभाग संपर्क में है। कोरोना प्रभावित राज्यों से आने वाली ट्रेनों और हवाई जहाजों की लिस्ट के साथ उनका टाइम-टेबल भी मांगा गया है। होली के मौके पर बड़ी संख्या में लोग दूसरे राज्यों से बिहार पहुंचते हैं। यहां पहुंचने वाले सभी यात्रियों की रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर ही रैंडम कोरोना जांच की जाएगी। जिस भी राज्य से पहुंचने वाले यात्री ज्यादा संख्या में संक्रमित मिलेंगे, उन ट्रेनों पर खास नजर रखी जाएगी।</p>
<p>
कोरोना वापसी की आशंका को देखते हुए राज्य में स्कूलों को बंद करने का फैसला एक बार फिर से लिया जा सकता है। आज यानि 16 मार्च को स्कूलों को बंद करने के मुद्दे पर बैठक हो सकती है। बैठक में अगर सहमति बनी तो 22 मार्च से स्कूल बंद किए जा सकते हैं हालांकि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की अगली बैठक एक सप्ताह बाद होगी जिसमें पूरी स्थिति की समीक्षा की जाएगी।</p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

1 year ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

1 year ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

1 year ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

1 year ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

1 year ago