अमेरिका में 9/11 को हुए हमले की तर्ज पर भारत में हवाई हमले की धमकियां दी गई हैं। इस धमकी को देखते हुए दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट की सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। एयरपोर्ट की ओर जाने वाले हर वाहन की जांच सुरक्षा एजेसिंयों के बड़े अफसर खुद कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने हवाई यात्रियों से अनुरोध किया है कि ताजा अलर्ट को देखते हुए घर से कुछ समय पहले निकलें ताकि सिक्योरिटी अरैंजमेंट की वजह से फ्लाइट को देरी न हो। दिल्ली के अलावा देश के समी हवाई अड्डों पर भी सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार/शनिवार की मध्य रात सुरक्षा अधिकारियों को लंदन ले जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान में बम की धमकी का कॉल आया। इसके बाद से एयरपोर्ट कैंपस अलर्ट की स्थिति में है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि फोन करने वाले ने अमेरिका में 9/11 के हमलों की तर्ज पर लंदन जाने वाले एयर इंडिया के विमान को उड़ाने की धमकी दी।
दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के हवाले से कहा, "हमें लंदन जाने वाले एक विमान के बारे में बम की धमकी का कॉल आया था।" उन्होंने बताया गुरुवार को रात 10.30 बजे बाहरी दिल्ली के रणहोला थाने के लैंडलाइन नंबर पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि अमेरिका में 9/11 के हमलों की तर्ज पर लंदन जाने वाले एयर इंडिया के एक विमान को उड़ा दिया जाएगा। इसके अलावा एक अलग धमकी भरा कॉल आया था, जिसमें चेतावनी दी गई थी कि अज्ञात बदमाश दिल्ली हवाई अड्डे पर हमला करने और यात्रियों को बंधक बनाने की साजिश कर रहे हैं।