राष्ट्रीय

अमित शाह आज अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर, किबिथू में ITBP जवानों से होगी बातचीत

अमित शाह किबिथू में अरुणाचल प्रदेश सरकार की “स्वर्ण जयंती सीमा रोशनी कार्यक्रम” के तहत निर्मित नौ सूक्ष्म पनबिजली परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह आज अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर हैं, जहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और किबिथू में आईटीबीपी कर्मियों के साथ बातचीत करेंगे।

अमित शाह अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती गांव किबिथू में ‘वाइब्रेंट विलेज प्रोग्राम’ (वीवीपी) का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 से 2025-26 के लिए विशेष रूप से सड़क संपर्क के लिए 2,500 करोड़ रुपये सहित 4,800 करोड़ रुपये के केंद्रीय घटकों के साथ वीवीपी को मंज़ूरी दी है।

वीवीपी एक केंद्र प्रायोजित योजना है, जिसके तहत व्यापक विकास के लिए अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में उत्तरी सीमा से सटे 19 ज़िलों के 46 ब्लॉकों में 2,967 गांवों को चिह्नित किया गया है।

पहले चरण में प्राथमिकता कवरेज के लिए 662 गांवों को चिह्नित किया गया है, जिसमें अरुणाचल प्रदेश के 455 गांव शामिल हैं।

वीवीपी चिह्नित इन सीमावर्ती गांवों में रहने वाले लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने में मदद करेगा और उन्हें अपने मूल स्थानों में रहने के लिए प्रोत्साहित करेगा, जिससे इन गांवों से पलायन को रोका जा सके और सीमा की सुरक्षा को बढ़ाया जा सके।

ज़िला प्रशासन ब्लॉक और पंचायत स्तर पर उपयुक्त तंत्र की मदद से चिन्हित इन गांव के लिए कार्य योजना तैयार करेगा ताकि केंद्रीय और राज्य योजनाओं की 100 प्रतिशत संतृप्ति सुनिश्चित की जा सके।

इन गांवों के विकास के लिए पहचाने गए हस्तक्षेपों के फोकस क्षेत्रों में सड़क संपर्क, पेयजल, सौर और पवन ऊर्जा सहित बिजली, मोबाइल और इंटरनेट कनेक्टिविटी, पर्यटन केंद्र, बहुउद्देश्यीय केंद्र और स्वास्थ्य देखभाल अवसंरचना और कल्याण केंद्र शामिल हैं।

गृह मंत्री किबिथू में अरुणाचल प्रदेश सरकार की “स्वर्ण जयंती सीमा रोशनी कार्यक्रम” के तहत निर्मित नौ सूक्ष्म पनबिजली परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

ये बिजली परियोजनायें सीमावर्ती गांवों में रहने वाले लोगों को सशक्त बनायेंगी। वह लिकाबाली (अरुणाचल प्रदेश), छपरा (बिहार), नूरानद (केरल) और विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) में बुनियादी ढांचे को बढ़ावा दे के लिए भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

इन सीमावर्ती ज़िलों के स्वयं सहायता समूहों की महिला सदस्यों द्वारा बनाये गये उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी।

अमित शाह लोगों से अवगत होने और सीमावर्ती गांवों की महिलाओं के प्रयासों की सराहना करने के लिए प्रदर्शनी स्टालों के दौरे पर हैं।

11 अप्रैल को गृह मंत्री नमती मैदान जायेंगे और वालोंग युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago