Antilia Bomb Scare: सुपर कॉप बनने के लिए सचिन वझे ने करवा दी मनसुख की हत्या, मुंबई ATS का दावा

<p>
मुंबईएटीएस ने मनसुख हिरेन हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए कहा है कि सचिन वझे मुख्य आरोपी है। सचिन वझे ने ही मनसुख को मारने के आदेश दिए थे। मनसुख की हत्या के बाद सचिन वझे एंटीलिया स्कॉर्पियो केस का अपनी स्टाइल में खुलासा करता और मुंबई का सुपर बन जाता। लेकिन इसी बीच कहानी में मोड़ आ गया और वो सुपर कॉप से क्रिमिनल बन गया। मनसुख हिरेन की हत्या का मामला सुलझाने का दावा करते हुए महाराष्ट्र एटीएस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक पुलिसकर्मी और एक सट्टेबाज है।</p>
<p>
एटीएस अधिकारी ने बताया कि शनिवार देर रात गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान पुलिसकर्मी विनायक शिंदे और सट्टेबाज नरेश गौर के रूप में हुई है। अधिकारी ने दिन में सट्टेबाज का नाम नरेश धरे बताया था लेकिन बाद में उसका नाम नरेश गौर बताया गया। उन्होंने बताया कि शिंदे 2006 के लाखन भैया फर्जी मुठभेड़ मामले का दोषी है और वह पिछले ही साल फर्लों पर जेल से रिहा हुआ था। उसके बाद से ही शिंदे वझे के संपर्क में था।</p>
<p>
शिंदे मई 2020 से रिटायर्ड एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा की टीम में सचिन वझे के साथ काम कर रहा था। एटीएस को शक है कि इस मामले में कई पुलिसकर्मी शामिल हो सकते हैं। एटीएस के अनुसार, वझे ने ही कथित रूप से मनसुख के मारने को कहा था लेकिन हत्या के वक्त वह वहां खुद मौजूद नहीं थे। एटीएस ने वझे और अन्य की मनसुख से बातचीत की कॉल रिकॉर्ड के आधार पर संदिग्धों को पकड़ा है।</p>
<p>
वझे के टेरर केस गढ़ने के पीछे दो थ्योरी भी सामने आई हैं। एक अधिकारी ने बताया, 'वझे खुद केस को सॉल्व करके सुपर कॉप बनना चाहता था। दूसरी थ्योरी यह कि वो और कुछ दूसरे पुलिसकर्मी एक प्राइवेट सिक्यॉरिटी फर्म में शामिल होना चाहते थे जिसे एक कॉर्पोरेट ने लॉन्च किया है।'मनसुख हीरेन को सचिन वझे की योजना की जानकारी थी। सचिन वझे को शक हो गया था कि मनसुख उसके सचिन वझे के सुपर कॉप बनने की योजना को नाकाम कर सकता था। इसीलिए उसकी हत्या करवा दी गई। वझे ने मनसुख की हत्या का प्लान क्रॉफर्ड मार्केट वाले ऑफिस में बनाया था।</p>
<p>
एटीएस के अनुसार शिंदे ने हिरेन को उपनगर कांदीवली से चार मार्च को फोन किया था और खुद को 'तावड़े साहब' बताया था। इसके एक दिन बाद ही हिरेन का शव बरामद हुआ था। बता दें कि हिरेन चार मार्च को ठाणे स्थित अपने आवास से निकले थे और उन्होंने अपनी पत्नी विमला को बताया था कि उन्हें कांदीवली में 'तावड़े साहब' ने पूछताछ के लिए बुलाया है।</p>
<p>
 </p>
<p>
 </p>

आईएन ब्यूरो

Recent Posts

खून से सना है चंद किमी लंबे गाजा पट्टी का इतिहास, जानिए 41 किमी लंबे ‘खूनी’ पथ का अतीत!

ऑटोमन साम्राज्य से लेकर इजरायल तक खून से सना है सिर्फ 41 किमी लंबे गजा…

7 months ago

Israel हमास की लड़ाई से Apple और Google जैसी कंपनियों की अटकी सांसे! भारत शिफ्ट हो सकती हैं ये कंपरनियां।

मौजूदा दौर में Israelको टेक्नोलॉजी का गढ़ माना जाता है, इस देश में 500 से…

7 months ago

हमास को कहाँ से मिले Israel किलर हथियार? हुआ खुलासा! जंग तेज

हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध और तेज हो गया है और इजरायली सेना…

7 months ago

Israel-हमास युद्ध में साथ आए दो दुश्‍मन, सऊदी प्रिंस ने ईरानी राष्‍ट्रपति से 45 मिनट तक की फोन पर बात

इजरायल (Israel) और फिलिस्‍तीन के आतंकी संगठन हमास, भू-राजनीति को बदलने वाला घटनाक्रम साबित हो…

7 months ago

इजरायल में भारत की इन 10 कंपनियों का बड़ा कारोबार, हमास के साथ युद्ध से व्यापार पर बुरा असर

Israel और हमास के बीच चल रही लड़ाई के कारण हिन्दुस्तान की कई कंपनियों का…

7 months ago