Hindi News

indianarrative

Pakistan Terrorist Module की खुली पोल, गिरफ्तार आंतकियों को लेफ्टिनेंट गाजी ने खुद दी थी ट्रेनिंग

Pakistan Terrorist Module

देश की राजधानी दिल्ली में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल यूनिट ने पाकिस्तान द्वारा ट्रेंड 6 आतंकियों का पकड़ा है। इस सारे आतंकियों को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ने ट्रेनिंग दी थी। पुलिस की पूछताछ में इन्होंने अपने आका का नाम बताया है। गुर्गों को गाजी नामक एक प्रमुख या लेफ्टिनेंट रैंक के अधिकारी के द्वारा प्रशिक्षित किया गया था। आपको यह भी बता दें कि इसे अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई द्वारा बारीकी से प्रबंधित किया जाता है।

सूत्रों के अनुसार इस काम में गाजी के दो शागिर्द थे, जिनका नाम जब्बार और हमजा है। पुलिस ने पाकिस्तान के ISI प्रशिक्षित आतंकी मॉड्यूल के छह गुर्गों को गिरफ्तार किया था। दो आरोपियों जीशान कमर और ओसामा ने पुलिस को बताया है कि उन्हें नावों पर पाकिस्तान ले जाया गया और वे कई छोटी समुद्री यात्राओं के बाद पाकिस्तान में ग्वादर बंदरगाह के पास जिओनी पहुंचे। रास्ते में उन्होंने कई बार नावों को बदले। वहां एक पाकिस्तानी ने उन्हें रिसीव किया जो उन्हें पाकिस्तान में सिंध प्रांत के थट्टा इलाके में एक फार्महाउस में ले गया।

फार्महाउस में तीन पाकिस्तानी नागरिक थे। इनमें से दो, जब्बार और हमजा ने उन्हें प्रशिक्षण दिया। ये दोनों पाकिस्तानी सेना से थे क्योंकि उन्होंने सैन्य वर्दी पहनी थी। हमजा आम नागरिक की तरह कपड़े पहनते था, लेकिन शिविर में उसका सभी सम्मान करते थे। उन्होंने इन दोनों आरोपियों जीशान कमर और ओसामा को बम और आईईडी बनाने और दैनिक उपयोग की वस्तुओं की मदद से आगजनी करने का प्रशिक्षण दिया। उन्हें छोटी आग्नेयास्त्रों और AK-47 को संभालने और उपयोग करने का भी प्रशिक्षण दिया गया था।

खबरों के मुताबिक पकड़ा गया टेरर मोड्यूल ISI की निगरानी में देश के बड़े शहरों में आतंकी हमलों की साजिश रच रहा था. इसी साजिश को अंजाम देने के लिए हथियार और बम विस्फोटक एकत्र किए गए थे. वहीं, गिरफ्तार किए गए 2 आतंकियों के कनेक्शन अंडरवर्ल्ड से भी हैं. बता दें कि आतंकी गुर्गों में महाराष्ट्र के जान मोहम्मद शेख (47), दिल्ली के जामियानगर के ओसामा (22) उर्फ ​​सामी, उत्तर प्रदेश के रायबरेली के मूलचंद उर्फ ​​लाला (47) और बहराइच, उत्तर प्रदेश के मोहम्मद अबू बकर (23) शामिल है। पुलिस ने सभी को 14 दिन के रिमांड पर लिया है। अन्य दो आरोपी जीशान कमर और मोहम्मद आमिर जावेद को आज अदालत में पेश किया जाएगा।