जम्मू-कश्मीर में अब आतंकी गैर-कश्मीरियों पर हमला कर रहे हैं, रविवार को फिर आतंकियों ने घर में घुसकर मजदूरों पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें दो गैर कश्मीरी मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया है। घटना के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी है। आतंकियों ने इस घटना को कुलगाम के वानपोह इलाके में अंजाम दिया है।
मीडिया में आ रही खबरों की माने तो आतंकियों ने जिन तीन गैर-कश्मीर मजदूरों को निशाना बनाया है वो बिहार के रहने वाले हैं। राजा रेशी देव और जोगिंदर रेशी देव की मौत हो गई है, जबकि चुनचुन रेशी देव घायल हैं। यह लगातार दूसरा दिन है जब आतंकियों ने गैर कश्मीरी मजदूरों को निशाना बनाया है। इन दो दिनों में आतंकियों ने अब तक कुल चार गैर-कश्मीरी मजदूरों की गोली मारकर हत्या की है।
इससे पहले शनिवार को पुलवामा जिले में अलग-अलग घटनाओं में आतंकवादियों ने दो गैर स्थानीय लोगों की गोली मारकर हत्या की थी जो दोनों ही बिहार के बांका जिले के रहने वाले थे। आतंकियों ने श्रीनगर में गोलगप्पा बेचने वाले के ठेले को रोका और फिर करीब से उसके सीर में गोली मार कर हत्या कर दी।
जम्मू-कश्मीर में हो रहे गैर-कश्मीरियों पर हमले को लेकर नेशनल कांफ्रेंस अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला का कहना है कि, घाटी में हो रहे गैर-कश्मीरियों की हत्या में कश्मीरी संलिप्त नहीं हैं और ये हमले कश्मीरियों को बदनाम करने की साजिश के तहत किए गए। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि 'ये हत्याएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं और एक साजिश के तहत की गई। कश्मीरी इन हत्याओं में संलिप्त नहीं हैं। यह कश्मीरियों को बदनाम करने की साजिश है।