Hindi News

indianarrative

Azam Khan जेल से रिहा होते ही कहां चले गए! न अपने घर पहुंचे और न ही Akhilesh Yadav से मिलने गए

जेल से रिहा हुए आजम खान

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान 27 महीने बाद सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद रिहा हुआ है। उनके जेल से रिहा होने से पहले काफी समय से लेकर जमकर राजनीति होनी शुरू हुई। खबरें आई कि आजम खान और अखिलेश यादव के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। यह भी चर्चाएं हुई कि सपा पार्टी की पीलर कहलाने वाले आजम खान जल्द पार्टी छोड़ देंगे। इसी बीच अखिलेश यादव के चाचा और मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल यादव भी परिवार के खिलाफ आ गए है और उन्होंने कहा कि, अगर अखिलेश यादव चाहते तो आजम खान आज जेल से बाहर होते। खैर इन सबके बीच आजम खान जेल से रिहा हो गए हैं लेकिन, वो न तो अपने घर गए हैं न अखिलेश यादव के पास पहुंचे हैं।

आजम खान को जेल से लेने उनके दोनों बेटे अब्दुल्ला और अदीब आजम के साथ ही शिवपाल यादव भी सीतापुर जेल पहुंचे। सभी कागजी कार्रवाई के बाद आजम खां रिहा होकर बेटों के साथ जेल से रवाना हो गए। उनकी रिहाई पर अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, सपा के वरिष्ठ नेता व विधायक आजम खान जी के जमानत पर रिहा होने पर उनका हार्दिक स्वागत है। जमानत के इस फैसले से सर्वोच्च न्यायालय ने न्याय को नए मानक दिए हैं। पूरा ऐतबार है कि वो अन्य सभी झूठे मामलों-मुकदमों में बाइज्जत बरी होंगे। झूठ के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं!

दरअसल, यह पहले से ही कयास लगाया जा रहा था कि, जेल से रिहा होने के बाज आजम खान सबसे पहले पूर्व सपा विधायक अनूप गुप्ता के घर जाएंगे और यह कयास सही निकला। जेल से रिहा होने के बाद वो सीधा अनूप गुप्था के घर पहुंचे जहां समर्थकों की भीड़ ने उन्हें घेर लिया। करीब आधे घंटे रहने के बाद आजम खान वहां से रवाना हुए। वहीं, पूर्व सपा विधायक अनूप गुप्ता ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि जब आजम खां उनके घर आए तो उन्होंने नाश्ते में आलू और पनीर के पराठे खाए। गुप्ता ने ये भी बताया कि अखिलेश यादव ने ही आजम खां का पूरा ध्यान रखने को कहा था। उनके परिवार की हर तरह से मदद करने को कहा था। गुप्ता ने बताया कि आजम इसलिए उनसे मिलने आए थे क्योंकि मेरी तबीयत ठीक नहीं थी ऐसे में वह मुझे देखने आए थे। जब उनसे पूछा गया कि क्या आजम अखिलेश यादव से नाराज हैं तो उन्होंने कहा कि ऐसी कोई नाराजगी नहीं है।