प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate ) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मालमे में समाजवादी पार्टी (SP) के नाता आजम खान (Azam Khan) से पूछताछ की है। सीतापुर जेल में बंद आजमखान से ईडी की टीम लगातार पूछताछ कर रही है।
जेल के अंदर ईडी ने कई घंटों तक आजम खान से पूछताछ की। इससे पहले बीते सोमवार, मंगलवार और बुधवार को भी ईडी की टीम ने आजम खान से कई घंटों तक पूछताछ की थी। बीते सोमवार को हाईकोर्ट का आदेश लेकर जेल में पहुंची ईडी की टीम ने करीब तीन घंटे तक सपा नेता से बंद कमरे में पूछताछ की थी। मंगलवार को भी ईडी की टीम चार घंटे तक लंबी पूछताछ की थी। इसके बाद ईडी अधिकारी शाम चार बजे चेल से चले गए। जेल अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को भी ईडी की टीम में शामिल चंदन पुगलिया व पंकज त्रिपाठी ने आजम खान से पूछताछ की थी।
खबरों की माने तो आजम खान से रामपुर स्थित उनकी जौहर यूनिवर्सिटी की फंडिंग के बारे में पूछताछ की जा रही है। जिसे विदेशी फंडिंग भी मिली थी। इससे पहले पिछले सप्ताह रामपुर जिला प्रशासन ने मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय से 70.05 हेक्टेयर से अधिक जमीन जब्त किया था। विश्वविद्यालय कथित तौर पर एक ट्रस्ट द्वारा चलाया जाता है जिसका नेतृत्व सपा नेता करते हैं।
रामपुर सांसद व सपा नेता आजम खां 27 फरवरी 2020 से सीतापुर जेल में कई मामलों में बंद हैं। उनपर धोखाधड़ी और दस्तावेजों की जालसाजी सहित कई आरोप लगे हैं। साल 2019 में आजम खान और उनके बेटे के खिलाफ एक प्राथमिक दर्ज की गई थी। जिसमें आरोप लगाया था कि उनके बेटे अब्दुल्ला ने अपने नामांकन पत्र के साथ स्वार विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए जाली दस्तावेज जमा किए थे।
चुनाव लड़ने के लिए योग्य बनने के लिए अपने नामांकन पत्र में अबदुल्ला ने अपनी असल जन्म तिथि (30 सितंबर 1990) को बदलकर 1 जनवरी 1993 कर दी थी। दो फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के लिए भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दोनों पर आरोप लगाए गए हैं। उन्हें फरवरी 2021 में उनके बेटे अबदुल्ला आजम खआन के साथ डेल में डाल दिया गया था।